- Song – Tu Jaane Ya Main Jaanu
- Singer – Sona Jadhav
- Lyrics – Aaditya Modi
- Music – Lovely Sharma
- Label – Yuki
Tu Jaane Ya Main Jaanu Lyrics In HIndi
क्या पाया है दर तेरे आकर
तू जाने या मैं जानू
मिलता है क्या तुमको रिझाकर
तू जाने या मैं जानू
मिलता है क्या तुमको रिझाकर
तू जाने या मैं जानू
सब चाहते हैं जीत जहाँ में
किसको पसंद यहाँ हारना
सब चाहते हैं जीत जहाँ में
किसको पसंद यहाँ हारना
क्या जीता हूँ खुद को हराकर
क्या जीता हूँ खुद को हराकर
तू जाने या मैं जानू
मिलता है क्या तुमको रिझाकर
तू जाने या मैं जानू
अपनी हस्ती कर दी समर्पित
तेरे नाम की ज्योत में
अपनी हस्ती कर दी समर्पित
तेरे नाम की ज्योत में
निखरा हूँ मैं खुद को बुझाकर
निखरा हूँ मैं खुद को बुझाकर
तू जाने या मैं जानू
मिलता है क्या तुमको रिझाकर
तू जाने या मैं जानू
प्रेम समर्पण की है पूँजी
तुझपे लुटा दी सांवरे
प्रेम समर्पण की है पूँजी
तुझपे लुटा दी सांवरे
कितना धनी हूँ सबकुछ लुटा के
कितना धनी हूँ सबकुछ लुटा के
तू जाने या मैं जानू
मिलता है क्या तुमको रिझाकर
तू जाने या मैं जानू
सोनू करे बस चर्चा तुम्हारी
और ना गुण कोई ख़ास है
सोनू करे बस चर्चा तुम्हारी
और ना गुण कोई ख़ास है
काबिल हुआ हूँ गुण तेरे गाकर
काबिल हुआ हूँ गुण तेरे गाकर
तू जाने या मैं जानू
मिलता है क्या तुमको रिझाकर
तू जाने या मैं जानू
मिलता है क्या तुमको रिझाकर
तू जाने या मैं जानू
Navratri Bhajan
- मैं बालक तू माता शेरावालिए भजन
- लेके पूजा की थाली
- मैया तेरी जय जयकार
- माता वैष्णो के आए नवरात्रे
- बेटा तुझे बुलाता
- माता रानी का ध्यान धरिये
- मेरी चूड़ी अमर कर देना माँ
- लेके पूजा की थाली
- मेरे नैनों की प्यास भुझा दे
- माँ पहाड़ा वालिये
- नन्हे नन्हे पाँव मेरे
- एक बार माँ आ जाओ
- शेर पे सवार हो के आजा शेरा वालिये
- माँ शेरावालिये तेरा शेर आ गया
- आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा
- लाल चुनरिया
- अंगना पधारो महारानी
- जय माता दी
- होली खेले महा मैया
- चलो बुलावा आया है लिरिक्स
- तूने मुझे बुलाया शेरावालिये
- आजा माँ एक बार मेरे घर आजा
- मैया नवरात्रि में जब धरती पे आती है
- मेरी माँ के बराबर कोई नहीं लिरिक्स
- पार्वती बोली शंकर से लिरिक्स
- केसरियो रंग तने लाग्यो लिरिक्स
- नमामीशमीशान निर्वाण रूपं लिरिक्स