दुर्गा माता रानी के भजन Mata Rani Bhajan Lyrics In Hindi

Mata Rani Bhajan Lyrics In Hindi, Durga Bhajan Is A Latest Durga Mata Devotional Song. And Mata Rani Always Keeps His Blessings On His Devotees.


Apne Bhagat Se Kitna Maa Pyar Karti Hai

अपने भगत से कितना माँ प्यार करती है Apne Bhagat Se Kitna Maa Pyar Karti Hai Lyrics – Upasana Mehta

Maiya Maiya Bol Naiya Paar Ho Jayegi Lyrics

मैया मैया बोल नैया पार हो जाएगी Maiya Maiya Bol Naiya Paar Ho Jayegi Lyrics – Upasana Mehta

Mere Ghar Aao Maiya Navratro Mein Lyrics

मेरे घर आओ मैया नवरात्रों में Mere Ghar Aao Maiya Navratro Mein Lyrics – Shekhar Jaiswal

Sohna Darbaar Lyrics

सोहना दरबार Sohna Darbaar Lyrics – Hansraj Raghuwanshi

Maai Hai Na Song Lyrics

माई है ना Maai Hai Na Lyrics – Jubin Nautiyal & Payal Dev

Aai Bhavani Tuzya Krupene Song

आई भवानी तुझ्या कृपेने Aai Bhavani Tuzya Krupene Lyrics In Marathi

Ude Ga Ambe Ude Lyrics In Marathi

उधे ग अंबे उधे Ude Ga Ambe Ude Lyrics In Marathi

Ambe Krupa Kari Lyrics In Marathi

अंबे कृपा करी Ambe Krupa Kari Lyrics In Marathi – Vanshvel

Ashwin Shuddh Pakshi Amba Baisali Sinhasani Ho Song Lyrics

अश्विन शुद्ध शुक्लपक्षी अंबा बैसली सिंहासनी हो Ashwin Shuddh Pakshi Amba Baisali Sinhasani Ho Lyrics

Bhawani Song Lyrics

भवानी Bhawani Lyrics In Hindi – Kailash Kher

Dholida Dhol Re Vagad Song Lyrics

ढोलिडा ढोल रे वागाड़ Dholida Dhol Re Vagad Lyrics

Nadi Kinare Nariyeli Re Song Lyrics

नदी किनारे नारियल है रे भाई Nadi Kinare Nariyeli Re Lyrics

Aao Meri Sherawali Maa Song Lyrics

आओ मेरी शेरावाली माँ Aao Meri Sherawali Maa Lyrics

Tere Mandir Ki Shaan Nirali Song Lyrics

तेरे मंदिर की शान निराली Tere Mandir Ki Shaan Nirali Lyrics In Hindi

Chalo Bulawa Aya Hai Song Lyrics

चलो बुलावा आया है Chalo Bulawa Aya Hai Lyrics – Khesari Lal Yadav & Priyanka Singh

Hey Kalratri Kalyani Song Lyrics

हे कालरात्री कल्याणी Hey Kalratri Kalyani Lyrics – Shekhar Jaiswal

Sato Bahiniya Aili Song Lyrics

सातो बहिनिया अईली Sato Bahiniya Aili Lyrics – Pawan Singh

Kalratri Mata Ki Aarti Lyrics

कालरात्रि माता की आरती Kalratri Mata Ki Aarti Lyrics

Mahagauri Mata Aarti Lyrics

महागौरी माता की आरती Mahagauri Mata Aarti Lyrics

Siddhidatri Mata Ki Aarti Lyrics

सिद्धिदात्री माता की आरती Siddhidatri Mata Ki Aarti Lyrics In Hinid & English

Shri Vaishno Devi Aarti Lyrics

श्री वैष्णो देवी आरती Shri Vaishno Devi Aarti Lyrics

Jai Ambe Gauri

जय अम्बे गौरी आरती लिरिक्स Jai Ambe Gauri Aarti Lyrics In Hindi & English

Ambe Tu Hai Jagdambe Kali Aarti Lyrics

अम्बे तू है जगदम्बे काली आरती लिरिक्स Ambe Tu Hai Jagdambe Kali Aarti Lyrics

Durga Stuti Lyrics

श्री दुर्गा स्तुति लिरिक्स Durga Stuti Lyrics In Hindi

Main Balak Tu Mata Sherawaliye Bhajan Lyrics

मैं बालक तू माता शेरावालिए भजन Main Balak Tu Mata Sherawaliye Lyrics In Hindi/English

Maiya Navratri Mein Jab Dharti Pe Aati Hai Lyrics

मैया नवरात्रि में जब धरती पे आती है | Maiya Navratri Mein Jab Dharti Pe Aati Hai Lyrics

Kesariyo Rang Tane Lagyo Lyrics

केसरियो रंग तने लाग्यो लिरिक्स Kesariyo Rang Tane Lagyo Lyrics

Pyara Saja Hai Tera Dwar Bhawani Bhajan Lyrics

प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी लिरिक्स Pyara Saja Hai Tera Dwar Bhawani Lyrics

Meri Akhiyon Ke Samne Hi Rehna Bhajan Lyrics

मेरी अंखियों के सामने ही रहना लिरिक्स Meri Akhiyon Ke Samne Hi Rehna Lyrics

Meri Jholi Chhoti Pad Gayi Re Bhajan Lyrics

मेरी झोली छोटी पड़ गई रे लिरिक्स Meri Jholi Chhoti Pad Gayi Re Lyrics


Durga Mata Rani Bhajan & Aarti List In Hindi

जय अम्बे गौरी मैया जय श्यामा गौरी लिरिक्स

जय अम्बे गौरी,
मैया जय श्यामा गौरी,
तुमको निशदिन ध्यावत,
हरि ब्रह्मा शिवरी।

मांग सिंदूर विराजत,
टीको मृगमद को,
उज्ज्वल से दोउ नैना,
चंद्रवदन नीको॥
॥ॐ जय अम्बे गौरी…॥

कनक समान कलेवर,
रक्ताम्बर राजै,
रक्तपुष्प गल माला,
कंठन पर साजै॥
॥ॐ जय अम्बे गौरी…॥

केहरि वाहन राजत,
खड्ग खप्पर धारी,
सुर-नर-मुनिजन सेवत,
तिनके दुखहारी॥
॥ॐ जय अम्बे गौरी…॥

कानन कुण्डल शोभित,
नासाग्रे मोती,
कोटिक चंद्र दिवाकर,
सम राजत ज्योती॥
॥ॐ जय अम्बे गौरी…॥

शुंभ-निशुंभ बिदारे,
महिषासुर घाती,
धूम्र विलोचन नैना,
निशदिन मदमाती॥
॥ॐ जय अम्बे गौरी…॥

चण्ड-मुण्ड संहारे,
शोणित बीज हरे,
मधु-कैटभ दोउ मारे,
सुर भयहीन करे॥
॥ॐ जय अम्बे गौरी…॥

ब्रह्माणी, रूद्राणी,
तुम कमला रानी,
आगम निगम बखानी,
तुम शिव पटरानी॥
॥ॐ जय अम्बे गौरी…॥

चौंसठ योगिनी मंगल गावत,
नृत्य करत भैरों,
बाजत ताल मृदंगा,
अरू बाजत डमरू॥
॥ॐ जय अम्बे गौरी…॥

तुम ही जग की माता,
तुम ही हो भरता,
भक्तन की दुख हरता,
सुख संपति करता॥
॥ॐ जय अम्बे गौरी…॥

भुजा चार अति शोभित,
खडग खप्पर धारी,
मनवांछित फल पावत,
सेवत नर नारी॥
॥ॐ जय अम्बे गौरी…॥

कंचन थाल विराजत,
अगर कपूर बाती,
श्रीमालकेतु में राजत,
कोटि रतन ज्योती॥
॥ॐ जय अम्बे गौरी…॥

श्री अंबेजी की आरति,
जो कोइ नर गावे,
कहत शिवानंद स्वामी,
सुख-संपति पावे॥
॥ॐ जय अम्बे गौरी…॥

जय अम्बे गौरी,
मैया जय श्यामा गौरी,
तुमको निशदिन ध्यावत,
हरि ब्रह्मा शिवरी।

Ambe Tu Hai Jagdambe Kali Aarti Lyrics

अम्बे तू है जगदम्बे काली,
जय दुर्गे खप्पर वाली,
तेर ही गुण गायें भारती,
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती ।

माता तेरे भक्त जानो पर भीड़ पड़ी है भारी,
दानव दल पर टूट पड़ो माँ कर के सिंह सवारी ।
सो सो सिंघो से बलशाली,
अष्ट भुजाओं वाली,
दुखिओं के दुखड़े निवारती ।
औ मैया हम सब उतारे तेरी आरती।

अम्बे तू है जगदम्बे काली,
जय दुर्गे खप्पर वाली,
तेर ही गुण गायें भारती,
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती ।

माँ बेटे की है इस जग में बड़ा ही निर्मल नाता,
पूत कपूत सुने है पर ना माता सुनी कुमाता ।
सबपे करुणा दर्शाने वाली,
अमृत बरसाने वाली,
दुखिओं के दुखड़े निवारती ।

माता तेरे भक्त जानो पर भीड़ पड़ी है भारी,
दानव दल पर टूट पड़ो माँ कर के सिंह सवारी ।
सो सो सिंघो से बलशाली,
अष्ट भुजाओं वाली,
दुखिओं के दुखड़े निवारती ।
औ मैया हम सब उतारे तेरी आरती।

अम्बे तू है जगदम्बे काली,
जय दुर्गे खप्पर वाली,
तेर ही गुण गायें भारती,
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती ।

नहीं मांगते धन और दौलत ना चांदी ना सोना,
हम तो मांगे माँ तेरे मन में एक छोटा सा कोना ।
सब की बिगड़ी बनाने वाली,
लाज बचाने वाली,
सतिओं के सत को सवारती ।

माता तेरे भक्त जानो पर भीड़ पड़ी है भारी,
दानव दल पर टूट पड़ो माँ कर के सिंह सवारी ।
सो सो सिंघो से बलशाली,
अष्ट भुजाओं वाली,
दुखिओं के दुखड़े निवारती ।
औ मैया हम सब उतारे तेरी आरती।

अम्बे तू है जगदम्बे काली,
जय दुर्गे खप्पर वाली,
तेर ही गुण गायें भारती,
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती ।

Navratri Special Mata Rani Ki Aarti Lyrics

  1. शैलपुत्री माता की आरती
  2. ब्रम्चारिणी माता की आरती
  3. चंद्रघंटा माता की आरती
  4. कुष्मांडा माता की आरती
  5. स्कन्द की माता आरती
  6. कात्यायिनी माता की आरती
  7. कालरात्रि माता की आरती
  8. महागौरी माता की आरती
  9. सिद्धिदात्री माता की आरती

Pyara Saja Hai Tera Dwar Maiya Ji Lyrics :- Mata Rani Bhajan

जय माँ जय माँ तेरी जय जय माँ,
प्यारा सजा है तेरा द्वार मैया जी,
प्यारा सजा है तेरा द्वार मैयाजी,
बड़ा प्यारा प्यारा लागे,
बड़ा प्यारा प्यारा लागे,
प्यारा प्यारा लागे मैया न्यारा न्यारा लागे…
प्यारा सजा है तेरा द्वार मैया जी,
बड़ा प्यारा प्यारा लागे,
बड़ा प्यारा प्यारा लागे।।

फूलो से सजा है द्वारा,
फूलो विच माँ है,
खुशबू से फूलो की माँ रोशन शमा है,
मन को भाये दरबार मैयाजी,
बड़ा न्यारा न्यारा लागे।।

प्यारा सजा है तेरा द्वार मैया जी,
बड़ा प्यारा प्यारा लागे,
बड़ा न्यारा न्यारा लागे।।

जय माँ जय माँ तेरी जय जय माँ,
जय माँ जय माँ तेरी जय जय माँ।।

मैया तेरे पास लगी भक्तो की टोलिया,
तेरे भवन गूंजे जय माता की बोलियां,
सबसे है बड़ी सरकार मैयाजी,
बड़ी न्यारी न्यारी लागे।।

प्यारा सजा है तेरा द्वार मैया जी,
बड़ा प्यारा प्यारा लागे,
बड़ा प्यारा प्यारा लागे।।

जय माँ जय माँ तेरी जय जय माँ,
जय माँ जय माँ तेरी जय जय माँ।।

बैठी दरबार में तू खुशियों की बहार है,
ख़ुशी की बहार है ख़ुशी की बहार है,
खुशियों की भक्तो पे बरसे फुहार है,
तेरे जैसा कोई ना दातार मैया जी,
बड़ा न्यारा न्यारा लागे।।

प्यारा सजा है तेरा द्वार मैया जी,
बड़ा प्यारा प्यारा लागे,
बड़ा प्यारा प्यारा लागे।।

स्वर्ग से प्यारे माँ नज़ारे है भवन के,
कुर्मी अमन गाये मैया के भजन,
केशव करे गुणगान मैया जी,
बड़ा न्यारा न्यारा लागे।।

प्यारा सजा है तेरा द्वार मैया जी,
बड़ा प्यारा प्यारा लागे,
बड़ा प्यारा प्यारा लागे।।

मेरी अंखियों के सामने ही रहना लिरिक्स :- Mata Rani Bhajan

मेरी अंखियों के सामने ही रहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे

मेरी अंखियों के सामने ही रहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे

हम तो चाकर मैया तेरे दरबार के
हम तो चाकर मैया तेरे दरबार के
हम तो चाकर मैया तेरे दरबार के
हम तो चाकर मैया तेरे दरबार के

हो भूखे हैं हम तो मैया
भूखे हैं हम तो मैया बस तेरे प्यार के

मेरी अंखियों के सामने ही रहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे

मेरी अंखियों के सामने ही रहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे

विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ
विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ
विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ
विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ

हो चरणों से हमको कभी
चरणों से हमको कभी करना ना दूर माँ

मेरी अंखियों के सामने ही रहना
माँ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे

मेरी अंखियों के सामने ही रहना
माँ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
माँ शेरों वाली जगदम्बे

मुझे जान के अपना बालक सब भूल तू मेरी भुला देना
मुझे जान के अपना बालक सब भूल तू मेरी भुला देना
माँ मुझे जान के अपना बालक सब भूल तू मेरी भुला देना
मुझे जान के अपना बालक सब भूल तू मेरी भुला देना

ओ शेरों वाली जगदम्बे
ओ शेरों वाली जगदम्बे आँचल में मुझे छिपा लेना

मेरी अंखियों के सामने ही रहना
माँ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे

ओ मेरी अंखियों के सामने ही रहना
माँ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
माँ शेरों वाली जगदम्बे

तुम हो शिव जी की शक्ति मैया शेरों वाली
तुम हो शिव जी की शक्ति मैया शेरों वाली
तुम हो शिव जी की शक्ति, मेरे भोले की
हो मेरे भोले की शक्ति मैया शेरों वाली
मेरे भोले की शक्ति मैया शेरों वाली

तुम हो दुर्गा हो अम्बे मैया तुम हो काली
तुम हो दुर्गा हो अम्बे मैया तुम हो काली

बन के अमृत की
हो बनके अमृत की धार सदा बहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
हो बनके अमृत की धार सदा बहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे

मेरी अंखियों के सामने ही रहना
माँ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
माँ शेरों वाली जगदम्बे

तेरे बालक को तभी माँ सबर आए
तेरे बालक को तभी माँ सबर आए
तेरे बालक को हाँ हाँ, तेरे बालक को मैया
तेरे बालक को तभी माँ सबर आए
तेरे बालक को तभी माँ सबर आए

जहाँ देखूं माँ तू ही तू नज़र आये
हो जहाँ देखूं माँ तू ही तू नज़र आये

मुझे इसके
मुझे इसके सीवे कुछ ना कहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
मुझे इसके सीवे कुछ ना कहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे

मेरी अंखियों के सामने ही रहना
माँ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
माँ शेरों वाली जगदम्बे

देदो शर्मा को भक्ति का दान मैया जी
देदो भक्तो को भक्ति का दान मैया जी
देदो शर्मा को हाँ हाँ, अपने शर्मा को माता
अपने शर्मा को भक्ति का दान मैया जी
देदो भक्तो को भक्ति का दान मैया जी

लक्खा गाता रहे तेरा गुणगान मैया जी
लक्खा गाता रहे तेरा गुणगान मैया जी

है भजन तेरा
है भजन तेरा भक्तो का गहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
है भजन तेरा भक्तो का गहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे

ओ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे

ओ मेहरो वाली जगदम्बे
ओ शेरों वाली जगदम्बे
ओ मेहरो वाली जगदम्बे
ओ शेरों वाली जगदम्बे

जय माता दी जय माता दी
जय माता दी जय माता दी

Mata Rani Bhajan Lyrics

श्री दुर्गा चालीसा / कवच / मंत्र / स्तुति

Bhor Bhai Din Chad Gaya Meri Ambe Lyrics

भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अम्बे,
हो रही जय जय कार मंदिर विच आरती जय माँ ।
हे दरबारा वाली आरती जय माँ ।
ओ पहाड़ा वाली आरती जय माँ ॥

काहे दी मैया तेरी आरती बनावा,
काहे दी पावां विच बाती,
मंदिर विच आरती जय माँ ।
सुहे चोलेयाँ वाली आरती जय माँ ।
हे माँ पहाड़ा वाली आरती जय माँ ॥

सर्व सोने दी आरती बनावा,
अगर कपूर पावां बाती,
मंदिर विच आरती जय माँ ।
हे माँ पिंडी रानी आरती जय माँ ।
हे पहाड़ा वाली आरती जय माँ ॥

कौन सुहागन दिवा बालेया मेरी मैया,
कौन जागेगा सारी रात,
मंदिर विच आरती जय माँ ।
सच्चिया ज्योतां वाली आरती जय माँ ।
हे पहाड़ा वाली आरती जय माँ ॥

सर्व सुहागिन दिवा बलिया मेरी अम्बे,
ज्योत जागेगी सारी रात,
मंदिर विच आरती जय माँ ।
हे माँ त्रिकुटा रानी आरती जय माँ ।
हे पहाड़ा वाली आरती जय माँ ॥

जुग जुग जीवे तेरा जम्मुए दा राजा,
जिस तेरा भवन बनाया,
मंदिर विच आरती जय माँ ।
हे मेरी अम्बे रानी आरती जय माँ ।
हे पहाड़ा वाली आरती जय माँ ॥

सिमर चरण तेरा ध्यानु यश गावे,
जो ध्यावे सो, यो फल पावे,
रख बाणे दी लाज,
मंदिर विच आरती जय माँ ।
सोहनेया मंदिरां वाली आरती जय माँ ॥

Durga Mata Rani Bhajan

Meri Mai Lyrics :- Mata Rani Bhajan

धुप समय की लाख सताए
मुझमे हिम्मत बाकी है
धुप समय की लाख सताए
मुझमे हिम्मत बाकी है

मेरा सर ढकने को माई तेरी चुनर काफी है
क्या मांगे वो बेटा जिसने माँ की ममता पाई है
एक तरफ है ये जग सारा एक तरफ मेरी माई है

क्या मांगे वो बेटा जिसने माँ की ममता पाई है
एक तरफ है ये जग सारा एक तरफ मेरी माई है

जगराता तेरा गाऊं मईया रोज मुझे वो रैन मिले
तेरे चरण ही मेरी शरण है और कहीं ना चैन मिले
जगराता तेरा गाऊं मईया रोज मुझे वो रैन मिले
तेरे चरण ही मेरी शरण है और कहीं ना चैन मिले

तू ही पुण्य प्रताप है मेरा तू ही कर्म कमाई है
तू ही पुण्य प्रताप है मेरा तू ही कर्म कमाई है

क्या मांगे वो बेटा जिसने माँ की ममता पाई है
एक तरफ है ये जग सारा एक तरफ मेरी माई है
क्या मांगे वो बेटा जिसने माँ की ममता पाई है
एक तरफ है ये जग सारा एक तरफ मेरी माई है

कौन डिगाये पथ से उसे जो तुझपे भरोसा कर ले माँ
भर के पलक मैं तुझे निहारूं तेरी छवि दुख हर ले माँ
कौन डिगाये पथ से उसे जो तुझपे भरोसा कर ले माँ
भर के पलक मैं तुझे निहारूं तेरी छवि दुख हर ले माँ

दर्द हैं लाखो दुनिया में तू सब दर्दों की दवाई है
दर्द हैं लाखो दुनिया में तू सब दर्दों की दवाई है

क्या मांगे वो बेटा जिसने माँ की ममता पाई है
एक तरफ है ये जग सारा एक तरफ मेरी माई है

क्या मांगे वो बेटा जिसने माँ की ममता पाई है
एक तरफ है ये जग सारा एक तरफ मेरी माई है
मेरी माँ के बराबर कोई नहीं

Mata Rani Bhajan Video

गरीबो के घर भी भोग खाना पड़ेगा लिरिक्स

ज्योत जली तेरी तुझे आना पड़ेगा,
गरीबो के घर भी भोग खाना पड़ेगा,
नही है मिश्री मेवा खिंचड़ा ही मिलेगा,
गरीबो के घर भी भोग खाना पड़ेगा……

भावो के फूलों से कुटिया सजाई,
माटी के रंगों से शोभा बढ़ाई,
घास का है आसन बिछाना पड़ेगा,
गरीबो के घर भी भोग खाना पड़ेगा,
ज्योत जली तेरी तुझे आना पड़ेगा,
गरीबो के घर भी भोग खाना पड़ेगा…..

गंगाजल लाइके छिड़काव कराया,
रोली ओर मोली से थाल सजाया,
कह आया सारी नगरी आना ही पड़ेगा,
गरीबो के घर भी भोग खाना पड़ेगा,
ज्योत जली तेरी तुझे आना पड़ेगा,
गरीबो के घर भी भोग खाना पड़ेगा……

पंडित सत्संगी को सबको बुलाया,
कोरे से बर्तन में भोग बनाया,
भजन हमरे सुनके आना ही पड़ेगा,
गरीबो के घर भी भोग खाना पड़ेगा,
ज्योत जली तेरी तुझे आना पड़ेगा,
गरीबो के घर भी भोग खाना पड़ेगा

Mata Rani Bhajan Lyrics In Hindi

सुन ले मेरी पुकार मईहर वाली माँ लिरिक्स

आयी तेरे द्वार मईहर वाली माँ,
सुन ले मेरी पुकार मईहर वाली माँ,
आयी तेरे द्वार मईहर वाली मा,
सुन ले मेरी पुकार मईहर वाली माँ

जब जब कष्ट पड़ा माँ भक्तों ने अर्ज लगाईं,
जिसने जहाँ पुकारा मईहर से दौड़ी आई,
सुन ले मेरी पुकार मईहर वाली माँ,
करी रखवाली मईहर वाली माँ,
सुन ले मेरी पुकार मईहर वाली माँ

आल्हा अमर किया माँ तुमने ही अम्बे रानी,
सारे जगत मैं मैया नहीं तुमसा है वरदानी,
विपदा सब टली माँ,
सुन ले मेरी पुकार मईहर वाली माँ,
करी रखवाली मईहर वाली माँ,
सुन ले मेरी पुकार मईहर वाली माँ

पूजा विधि ना जानूँ तेरी सेवा,
पास नहीं कुछ मेरे क्या लाऊँ मिश्री मेवा,
है झोली खाली माँ, मैया बेनाम कटी जिंदगानी,
आयी तेरी शरण में अपना लो माता भवानी,
सुन ले मेरी पुकार मईहर वाली माँ,
करी रखवाली मईहर वाली माँ,
सुन ले मेरी पुकार मईहर वाली माँ,
है भोली भाली माँ
सुन ले मेरी पुकार मईहर वाली माँ,
आयी तेरे द्वार मईहर वाली माँ.

Mata Rani Bhajan Hindi

Mata Rani Bhajan, Durga Mata Ke Bhajan, Mata Rani Bhajan Lyrics, Mata Rani Bhajan Lyrics In Hindi, Durga Mata Rani Bhajan, Mata Rani Bhajan Lyrics Hindi


We Hope This Article From “Mata Rani Bhajan Lyrics In Hindi/English” +Video Must Have Been Well-liked. What Do You Think About The Song Of “Mata Rani Bhajan Hindi”, You Must Tell Us By Commenting.

Visit AllHindiLyric.com For All Types Of Songs And Bhajans Lyrics + Videos.

Leave a Comment