भक्तों के घर कभी आओ मां लिरिक्स Bhakto Ke Ghar Kabhi Aao Maa Lyrics

Bhakto Ke Ghar Kabhi Aao Maa Lyrics In Hindi, Bhakto Ke Ghar Kabhi Aao Maa Is A Latest Durga Bhajan. Sung By Saurabh Madhukar. And Mata Durga Always Keeps His Blessings On His Devotees.


Bhakto Ke Ghar Kabhi Aao Maa Lyrics

आओ मां आओ मां आओ मां,
भक्तों के घर कभी आओ मां ।
परिवार तुम्हारा है,
हमें तेरा ही सहारा है ।।

आओ मां आओ मां आओ मां ।
भक्तों के घर कभी आओ मां ।।

तेरे चरणों में बिछ जायेंगे,
पलकों पर तुमको बिठायेंगे ।
हम तेरे भजन मीठे मीठे,
गा गा कर तुझे सुनाएंगे ।।

आओ मां आओ मां आओ मां ।
भक्तों के घर कभी आओ मां ।।

तू इस जग की महारानी है,
मां तुझ से प्रीत पुरानी है ।
इस दिल में है डेरों बातें,
मां आज तुम्हे बतलानी है ।।

आओ मां आओ मां आओ मां ।
भक्तों के घर कभी आओ मां ।।

यह घर मंदिर बन जाएगा,
मां एक बार तेरे आने से ।
रोशन होगा जीवन मेरा,
मां तेरी ज्योत जलाने से ।।

आओ मां आओ मां आओ मां ।
भक्तों के घर कभी आओ मां ।।

कहने को यह घर मेरा है,
पर इस पर हक मां तेरा है ।
दो दिन के किराएदार है हम,
सुनो यहां रेन बसेरा है ।।

आओ मां आओ मां आओ मां ।
भक्तों के घर कभी आओ मां ।।

परिवार तुम्हारा है,
हमें तेरा ही सहारा है ।
आओ मां आओ मां आओ मां,
भक्तों के घर कभी आओ मां ।।

Bhakto Ke Ghar Kabhi Aao Maa Lyrics

Durga Mata Ke Bhajan

  1. मैं बालक तू माता शेरावालिए भजन
  2. लेके पूजा की थाली
  3. ऊंचे डेरो वाली माता लिरिक्स
  4. कर्पूरगौरं करुणावतारं लिरिक्स
  5. मैया तेरी जय जयकार
  6. माता वैष्णो के आए नवरात्रे
  7. बेटा तुझे बुलाता
  8. माता रानी का ध्यान धरिये
  9. मेरी चूड़ी अमर कर देना माँ
  10. लेके पूजा की थाली
  11. मेरे नैनों की प्यास भुझा दे
  12. माँ पहाड़ा वालिये
  13. नन्हे नन्हे पाँव मेरे
  14. एक बार माँ आ जाओ
  15. सावन की बरसे बदरिया लिरिक्स
  16. शेर पे सवार हो के आजा शेरा वालिये
  17. माँ शेरावालिये तेरा शेर आ गया
  18. आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा
  19. लाल चुनरिया
  20. अंगना पधारो महारानी
  21. जय माता दी
  22. होली खेले महा मैया
  23. सोहणा नजारा तेरे भवना दा लिरिक्स
  24. चलो बुलावा आया है लिरिक्स
  25. तूने मुझे बुलाया शेरावालिये
  26. आजा माँ एक बार मेरे घर आजा
  27. मैया नवरात्रि में जब धरती पे आती है
  28. मेरी माँ के बराबर कोई नहीं लिरिक्स
  29. पार्वती बोली शंकर से लिरिक्स
  30. केसरियो रंग तने लाग्यो लिरिक्स
  31. नमामीशमीशान निर्वाण रूपं लिरिक्स

We Hope This Article From “Bhakto Ke Ghar Kabhi Aao Maa Lyrics In Hindi/English” +Video Must Have Been Well-liked. What Do You Think About The Song Of “Bhakto Ke Ghar Kabhi Aao Maa Bhajan”, You Must Tell Us By Commenting.

Visit AllHindiLyric.com For All Types Of Songs And Bhajans Lyrics + Videos.

Leave a Comment