Bhakto Ke Ghar Kabhi Aao Maa Lyrics
आओ मां आओ मां आओ मां,
भक्तों के घर कभी आओ मां ।
परिवार तुम्हारा है,
हमें तेरा ही सहारा है ।।
आओ मां आओ मां आओ मां ।
भक्तों के घर कभी आओ मां ।।
तेरे चरणों में बिछ जायेंगे,
पलकों पर तुमको बिठायेंगे ।
हम तेरे भजन मीठे मीठे,
गा गा कर तुझे सुनाएंगे ।।
आओ मां आओ मां आओ मां ।
भक्तों के घर कभी आओ मां ।।
तू इस जग की महारानी है,
मां तुझ से प्रीत पुरानी है ।
इस दिल में है डेरों बातें,
मां आज तुम्हे बतलानी है ।।
आओ मां आओ मां आओ मां ।
भक्तों के घर कभी आओ मां ।।
यह घर मंदिर बन जाएगा,
मां एक बार तेरे आने से ।
रोशन होगा जीवन मेरा,
मां तेरी ज्योत जलाने से ।।
आओ मां आओ मां आओ मां ।
भक्तों के घर कभी आओ मां ।।
कहने को यह घर मेरा है,
पर इस पर हक मां तेरा है ।
दो दिन के किराएदार है हम,
सुनो यहां रेन बसेरा है ।।
आओ मां आओ मां आओ मां ।
भक्तों के घर कभी आओ मां ।।
परिवार तुम्हारा है,
हमें तेरा ही सहारा है ।
आओ मां आओ मां आओ मां,
भक्तों के घर कभी आओ मां ।।
Durga Mata Ke Bhajan
- मैं बालक तू माता शेरावालिए भजन
- लेके पूजा की थाली
- ऊंचे डेरो वाली माता लिरिक्स
- कर्पूरगौरं करुणावतारं लिरिक्स
- मैया तेरी जय जयकार
- माता वैष्णो के आए नवरात्रे
- बेटा तुझे बुलाता
- माता रानी का ध्यान धरिये
- मेरी चूड़ी अमर कर देना माँ
- लेके पूजा की थाली
- मेरे नैनों की प्यास भुझा दे
- माँ पहाड़ा वालिये
- नन्हे नन्हे पाँव मेरे
- एक बार माँ आ जाओ
- सावन की बरसे बदरिया लिरिक्स
- शेर पे सवार हो के आजा शेरा वालिये
- माँ शेरावालिये तेरा शेर आ गया
- आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा
- लाल चुनरिया
- अंगना पधारो महारानी
- जय माता दी
- होली खेले महा मैया
- सोहणा नजारा तेरे भवना दा लिरिक्स
- चलो बुलावा आया है लिरिक्स
- तूने मुझे बुलाया शेरावालिये
- आजा माँ एक बार मेरे घर आजा
- मैया नवरात्रि में जब धरती पे आती है
- मेरी माँ के बराबर कोई नहीं लिरिक्स
- पार्वती बोली शंकर से लिरिक्स
- केसरियो रंग तने लाग्यो लिरिक्स
- नमामीशमीशान निर्वाण रूपं लिरिक्स