Ganesh Bhajan Lyrics In Hindi, Ganesh Bhajan Is A Latest Ganesh Devotional Song. And Shri Ganesh Always Keeps His Blessings On His Devotees.
गणेश भजन लिरिक्स Ganesh Bhajan Lyrics
Partham Nimantran Apko Maa Gouri Ke Lal Lyrics
प्रथम निमंत्रण आपको, मां गौरी के लाल
श्याम धणी का उत्सव है प्रभु, आ जाओ तत्काल।
आपके आने से ही देवा, काम सभी बन जायेंगे,
सभी देवता झट से अपने, आसन पर आ जायेंगे,
मैं चरण पखारू देवा, तिलक लगाऊ भाल।
मूसे की कर असवारी जब रणत भवन से आयेंगे,
कंचन थाल में लड्डु भर हम, आपको भोग लगायेंगे,
थे संकट हारी देवा, मेरे संकट देना टाल।
एक दंत और दयावंत, तेरे हाथ में फरसा भारी है,
पहले सुमिरन आपका करते, इस जग के नर-नारी है,
जो भी ध्यान धरे तेरा, प्रभुवर रखना सदा ख्याल।
कोई विघ्न नहीं आता जहां, विघ्नेश्वर आ जाते है,
रिद्धि-सिद्धि शुभ-लाभ और लक्ष्मी, उस घर में आ जाते,
भक्तों की विनती है प्रभु, रखना सदा ख्याल।
Ganesh Bhajan Lyrics
Ganesh Bhajan Lyrics : Sabse Pahle Tumhe Manau Lyrics
सबसे पहले तुम्हे मनाऊँ,
दोहा -प्रथमे गौरा जी को वंदना,
द्वितीये आदि गणेश,
त्रितिये सीमरु शारदा,
मेरे कण्ठ करो प्रवेश।
सबसे पहले तुम्हे मनाऊँ, गौरी सूत महाराज,
तुम हो देवों के सरताज,
दूंद दुँदाला सूँड़ सुन्डाला, मस्तक मोटा कान,
तुम हो देवों के सरताज।।
गंगाजल स्नान कराऊँ, केसर चंदन तिलक लगाऊं,
रंग बिरंगे फुल मे लाऊँ, सजा सजा तुमको पह्राऊ,
लम्बोदर गज्वद्न विनायक, राखो मेरी लाज,
तुम हो देवों के सरताज।।
जो गणपति को प्रथम मनाता,
उसका सारा दुख मीट जाता,
रीद्धी सिध्दि सुख सम्पति पाता,
भव से बेड़ा पार हो जाता,
मेरी नैया पार करो,
मैं तेरा लगाऊं ध्यान,
तुम हो देवों के सरताज।।
पार्वती के पुत्र हो प्यारे,
सारे जग के तुम रखवाले,
भोलेनाथ है पिता तुम्हारे,
सूर्य चन्द्रमा मस्तक धारें,
मेरे सारे दुख मीट जाये,
देवों यही वरदान,
तुम हो देवों के सरताज।।
सबसे पहले तुम्हे मनाऊ,
गौरी सूत महाराज,
तुम हो देवों के सरताज,
दूंद दुँदाला सूँड़ सुन्डाला,
मस्तक मोटा कान,
तुम हो देवों के सरताज।।
Ganesh Bhajan Lyrics : Ye Sidhi Vinayak Hai Lyrics
ये सिद्धि विनायक है घज रूप निराला है,
विघ्न हरता मेरे को सब विघ्नो को टाला है
संकट में नैया हो देवा ने संभाला है
विघ्न हरता मेरे को सब विघ्नो को टाला है
शंकर जी ने स्वयम तुझको घज शीश लगाया है,
पहले पूजा तुम्हारा प्रथमेश बनाया है,
दुखो और कलेशो से तुम ने भगतो को निकाला है
विघ्न हरता मेरे को सब विघ्न को टाला है
माँ बाप के चरणों की तुमने परिकर्मा की,
तुम श्रेष्ठ हो बुधी में पद्वी ये हासिल की
अंधियारे जीवन में तुमने भरा उजाला है
विघ्न हरता मेरे को सब विघ्नो को टाला है
गोरा माँ के प्यारे हो शिव जी के दुलारे हो,
नंदी भंगी शिव घन तू सब के ही सहारे हो
पिताम्भर पेहने और ओड दुशाला है
भग विघ्नो को टाला है
विघ्न हरता मेरे को सब विघ्न को टाला है
Waari Jau Charnan Me Lyrics
गजानंद जी ने, ल्यावो रे मनाय,
वारी जाऊँ चरणन में ।
चरणन में, देवा चरणन में,
हो, चरणन में, देवा चरणन में ।।
गजानंद जी ने, ल्यावो रे मनाय ।
वारी जाऊं चरणन में ।।
सूंड सुंडाला दुंद दूण्डाला,
म्हारी सभा में रंग बरसाय ।
वारी जाऊँ चरणन में,
गजानंद जी ने, ल्यावो रे मनाय ।।
वारी जाऊं चरणन में ।।
पार्वती रा पुत्र हो प्यारा,
शिव शंकर रा राज दुलारा ।
वारी जाऊँ चरणन में,
गजानंद जी ने, ल्यावो रे मनाय ।।
वारी जाऊं चरणन में ।।
चरण चढ़ावां चुरमों
थारे लड्डुवन रो भोग लगाय ।
वारी जाऊँ चरणन में,
गजानंद जी ने, ल्यावो रे मनाय ।।
वारी जाऊं चरनन में ।।
रणत भवन स्यूं आवो गजानंद,
रिद्धि सिद्धि ने संग में लाय ।
वारी जाऊँ चरणन में,
गजानंद जी ने, ल्यावो रे मनाय ।।
वारी जाऊं चरणन में ।
गजानंद जी ने, ल्यावो रे मनाय ।।
वारी जाऊँ चरणन में ।।
Ganesh Bhajan Lyrics
Gajanand Tumhare Charanon Mein
गजानंद तुम्हारे चरणों में,
एक प्रेम पुजारी आया है,
गजानंद तुम्हारे चरणों में,
एक प्रेम पुजारी आया है,
एक प्रेम पुजारी आया है,
तेरे द्वार भिखारी आया है।।
मेरे हाथो में फूलो की माला है,
ये तुझे पहनाने आया है,
गजानंद तुम्हारे चरणो में,
एक प्रेम पुजारी आया है।।
मेरे हाथो में जल का लौटा है,
ये तुम्हे नहलाने आया है,
गजानंद तुम्हारे चरणो में,
एक प्रेम पुजारी आया है।।
मेरे हाथ में चंदन की प्याली है,
ये तिलक लगाने आया है,
गजानंद तुम्हारे चरणो में,
एक प्रेम पुजारी आया है।।
मेरे हाथ में मोदक मिश्री है,
ये भोग लगाने आया है,
गजानंद तुम्हारे चरणो में,
एक प्रेम पुजारी आया है।।
मेरे हाथ में तेरी माला है,
तेरा नाम जपन को आया है,
गजानंद तुम्हारे चरणो में,
एक प्रेम पुजारी आया है।।
एक प्रेम पुजारी आया है,
तेरे द्वार भिखारी आया है,
गजानंद तुम्हारे चरणो में,
एक प्रेम पुजारी आया है।।
Ganesh Bhajan Lyrics
Ganesh Bhajan Lyrics : Teri Jai Ho Gaura Ke Nandan Lyrics
तेरी जय हो गौरा के नंदन ।
गणपती बप्पा मौरया ।।
गले में फूलों का हार है साजे,
बरसा हाथ हथियार है साजे ।
हां महिमा… तेरी धन धन,
गणपती बप्पा मौरया ।।
तेरी जय हो गौरा के नंदन ।
गणपती बप्पा मौरया ।।
चौसठ कोटि त्रितय के दाता,
भक्तजनो से प्रेम का नाता ।
हां ब्रह्मा… विष्णु करे चिंतन,
गणपती बप्पा मौरया ।।
तेरी जय हो गौरा के नंदन ।
गणपती बप्पा मौरया ।।
Ganesh Bhajan
Ganesh Bhajan Lyrics : Gajanan Pure Kar Do Kaaj Lyrics
गुरु चरणों में नमन करूँ,
फिर करूँ तुम्हारा ध्यान ।
शिव गोरा के लाडले,
मेरा आप ही रखना मान ।।
गजानन पूरे कर दो काज,
शरण में आये हम भी आज ।
शिव गौरा के राज दुलारे,
देवों के सरताज ।।
सबसे पहले शिव भोले ने,
करि तुम्हारी पूजा ।
हम भी पहले तुम्हे मनाएं,
काम करें फाई दूजा ।।
लड्डुओं का तुम्हे भोग लगाएं,
आजाओ महाराज ।
गजानन पूरे कर दो काज,
शरण में आये हम भी आज ।।
शिव गौरा के राज दुलारे ।
देवों के सरताज ।।
मूसे की तुम करो सवारी,
शोभा जग में न्यारी ।
एक दन्त गज बदन तुम्हारा,
जाऊं मैं बलिहारी ।।
तीन लोक में राज तुम्हारा,
धरती या आकाश ।
गजानन पूरे कर दो काज,
शरण में आये हम भी आज ।।
शिव गौरा के राज दुलारे ।
देवों के सरताज ।।
सात सुरों से आज सजाई,
हमने तेरी माला ।
हमको चरणों में रख लेना,
सुनलो गौरी लाला ।।
तेरी किरपा से राणा की,
गूंजे ये आवाज़ ।
गजानन पूरे कर दो काज,
शरण में आये हम भी आज ।।
शिव गौरा के राज दुलारे ।
देवों के सरताज ।।
Ganesh Bhajan Lyrics : Ganesha Ashtakam Lyrics
शिव पुत्र हे रंभ गणाधीनाथ
गणेश गणनाथ नमो नमस्ते ।।
इति निशा गौरी उठी सयन से
देखा सभी को घेरे है निद्रा,
गाती जगाती गौरी सभी को
गणेश गणनाथ नमो नमस्ते,
शिव पुत्र हे रंभ गणाधीनाथ
गणेश गणनाथ नमो नमस्ते ।।
गौरी उमा गणपति को जगाये
जागो उठो पुत्र सुनयन खोलो,
शिव गण सभी धुंद निनाद करते
गणेश गणनाथ नमो नमस्ते,
शिव पुत्र हे रंभ गणाधीनाथ
गणेश गणनाथ नमो नमस्ते ।।
देखो गजानंद सूरज निकलता
लाली सारा नभ शोभता है,
रंगीन किरणे गाते है पंछी
गणेश गणनाथ नमो नमस्ते,
शिव पुत्र हे रंभ गणाधीनाथ
गणेश गणनाथ नमो नमस्ते ।।
बहती हवाएं तरु झूमते है नर
तन से नटराज प्रसन्न होते,
भक्ते है ताली लय में बजाते
गणेश गणनाथ नमो नमस्ते,
शिव पुत्र हे रंभ गणाधीनाथ
गणेश गणनाथ नमो नमस्ते ।।
धोया उमा ने मुख गणपति का
सोया हुवा लाल खिला कमल सा,
भवरे बने शिव गण गा रहे है
गणेश गणनाथ नमो नमस्ते,
शिव पुत्र हे रंभ गणाधीनाथ
गणेश गणनाथ नमो नमस्ते ।।
शिव ध्यान करती माला पिरोती वो
माँ बुलाती निज लाल को सब,
सखिया सभी सस्वर गीत गाती
गणेश गणनाथ नमो नमस्ते,
शिव पुत्र हे रंभ गणाधीनाथ
गणेश गणनाथ नमो नमस्ते ।।
जागो पुजारी शिव मंदिरो के
करते शिवार्चन फूलो फलो से,
तुम भी चलो विघ्न हरो सभी के
गणेश गणनाथ नमो नमस्ते,
शिव पुत्र हे रंभ गणाधीनाथ
गणेश गणनाथ नमो नमस्ते ।।
ओमकार के सचमुच रूप हो तुम
साकार श्रिष्टि के स्वरूप हो तुम,
बुद्धि प्रदाता धन धान्य दाता
गणेश गणनाथ नमो नमस्ते,
शिव पुत्र हेरंभ गणाधीनाथ
गणेश गणनाथ नमो नमस्ते ।।
शिव पुत्र हे रंभ गणाधीनाथ
गणेश गणनाथ नमो नमस्ते ।।
Ganesh Bhajan
Ganesh Bhajan Lyrics : Jai Ganesh Kato Kalesh Lyrics
विघ्न हरण, मंगल करण,
गौरी सुत गणराज,
मैं लियो आसरो आपको,
रखियो म्हारी लाज।
जय गणेश जय जय गणेश,
जय गणेश जय जय गणेश।।
जय गणेश काटो कलेश,
जय गणेश हितकारी,
जय गणेश हितकारी,
विघ्न विनाशन नाथ प्रथम,
विघ्न विनाशन नाथ प्रथम,
पूजा हो सदा तुम्हारी,
जय गणेश हितकारी,
जय गणेश हितकारी,
जय गणेश जय जय गणेश,
जय गणेश जय जय गणेश।
जय गणेश काटो कलेश,
जय गणेश, काटो क्लेश।
वक्रतुण्ड है महाकाय
श्री गजानंद लम्बोदर,
सदा लक्ष्मी संग आपके,
रहती है विघ्नेश्वर,
जो भी ध्यान धरे नित तुमरो,
नर हो चाहे नारी,
उसके सारे कष्ट मिटे,
पल में भारी से भारी,
जय गणेश हितकारी,
जय गणेश हितकारी,
जय गणेश जय जय गणेश,
जय गणेश जय जय गणेश।
जय गणेश काटो कलेश,
जय गणेश, काटो क्लेश।
सिद्धि विनायक देवा,
कृपा करो हे देवा,
रिद्धि सिद्धि नित आठों पहर,
प्रभु तुझको चँवर ढुलावे,
गजानंद करुणावतार,
सब नाम तुम्हारा गावे,
पहले पूजन किसका हो जब,
उठी समस्या भारी,
श्री गणेश जी प्रथम पूजते,
आप बने अधिकारी,
जय गणेश हितकारी,
जय गणेश हितकारी,
जय गणेश जय जय गणेश,
जय गणेश जय जय गणेश।
जय गणेश काटो कलेश,
जय गणेश, काटो क्लेश।
विघ्न विनाशन हार प्रभु,
सिद्धि विनायक कहलाते,
मेवा मिश्री और मोदक,
का निसदिन भोग लगाते,
एकदन्त गजबदन विनायक,
महिमा तेरी भारी,
मस्तक पर सिन्दूर बिराजे,
मुसक की असवारी,
जय गणेश हितकारी,
जय गणेश हितकारी,
जय गणेश जय जय गणेश,
जय गणेश जय जय गणेश।
जय गणेश काटो कलेश,
जय गणेश, काटो क्लेश।
सिद्धि विनायक देवा,
कृपा करो हे देवा,
प्रथम आपको जो ध्याए,
सब काम सफल हो जाए,
कभी विघ्न और बाधा,
शर्मा पास ना उसके आए,
जिस प्राणी पर दया दृष्टि
हो जाए प्रभु तुम्हारी,
लक्खा उसकी करते,
मेरे बाबा डमरूधारी,
जय गणेश हितकारी,
जय गणेश हितकारी,
जय गणेश जय जय गणेश,
जय गणेश जय जय गणेश।
जय गणेश काटो कलेश,
जय गणेश, काटो क्लेश ।
Ganesh Bhajan With Lyrics
Ganesh Bhajan: Maharaj Gajanan Aao Ji Lyrics
महाराज गजानन आओ जी,
म्हारी सभा में रंग बरसाओ जी।।
पारवती के देवा पुत्र कहलाए,
पुत्र कहलाए देवा,
पुत्र कहलाए,
तुम शंकर ध्यान लगाओ जी,
महाराज गजानन आओं जी,
म्हारी सभा में रंग बरसाओ जी।।
चन्दन चौकी बिछी नहाण नै,
बिछी नहाण नै,
बिछी नहाण नै,
तुम केसर तिलक लगाओ जी,
महाराज गजानन आओं जी,
म्हारी सभा में रंग बरसाओ जी।।
सत पकवानी थाल परोश्या,
थाल परोश्या बाबा,
थाल परोश्या,
तुम आकै भोग लगाओ जी,
महाराज गजानन आओं जी,
म्हारी सभा में रंग बरसाओ जी।।
तानसेन बाबा तेरे गुण गावै,
तेरे गुण गावै बाबा,
तेरे गुण गावै,
तुम आकै दर्श दिखाओ जी,
महाराज गजानन आओं जी,
म्हारी सभा में रंग बरसाओ जी।।
महाराज गजानन आओ जी,
म्हारी सभा में रंग बरसाओ जी।।
Ganesh Bhajan: Teri Jai Ho Ganesh Lyrics
तेरी जय हो गणेश,
तेरी जय हो गणेश ।
तेरी जय हो गणेश,
तेरी जय हो गणेश ।।
प्रथमे गौरा जी को वंदना,
द्वितीये आदि गणेश ।
त्रितिये सुमिरु शारदा,
मेरे कारज करो हमेश ।।
तेरी जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश ।
तेरी जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश ।।
किस जननी ने तुझे जनम दियो है,
किस जननी ने तुझे जनम दियो है ।
किसने दियो उपदेश,
तेरी जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश ।।
माता गौरा ने तेनु जनम दियो है,
माता गौरा ने तेनु जनम दियो है ।
शिव ने दियो उपदेश,
तेरी जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश ।।
कारज पूरण कदहि होवे,
कारज पूरण कदहि होवे ।
गणपति पूजो जी हमेश ।।
तेरी जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश,
तेरी जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश ।
तेरी जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश ।।
Ganesh Bhajan: Preet Main Puje Naam Tumhara Lyrics
प्रीत मे पूजे नाम तुम्हारा, गणपति जगत खिवैया,
शिव नँदन अब आज हमारी, पार लगाना नैय्या,
॥ जय गौरी के लाला ॥
खजराना मे आन बिराजे, ये मेरे गणराज रे,
रिद्धि सिद्धि के दाता देखो, ये मेरे महराज रे,
तुम हि दिन बंधु दुख हरता, तुम ही सर्व जगत के कर्ता,
आन विराजौ बिछी हुई है, आशाओं की छैया,
शिव नँदन अब आज हमारी, पार लगाना नैय्या,
॥ जय गौरी के लाला ॥
लेकर द्वार तुम्हारे आये, ये फूलों की माला,
देखो हमको भूल ना जाना, तु सबका रखवाला,
तुमहि दिन बंधु दुख हरता, तुम ही सर्व जगत के कर्ता,
आन विराजौ बिछी हुई है, आशाओं की छैया,
शिव नँदन अब आज हमारी, पार लगाना नैय्या,
॥ जय गौरी के लाला ॥
भक्ति का ज्ञान देदे हमको, शक्ति की इक्छा देदे,
नस नस मे हो प्रेम भावना, ऐसी इच्छा दे दे,
तुमहि दिन बंधु दुख हरता, तुम ही सर्व जगत के कर्ता,
आन विराजौ बिछी हुई है, आशाओं की छैया,
शिव नँदन अब आज हमारी, पार लगाना नैय्या,
॥ जय गौरी के लाला ॥
प्रीत मे पूजे नाम तुम्हारा, गणपति जगत खिवैया,
शिव नँदन अब आज हमारी, पार लगाना नैय्या,
॥ जय गौरी के लाला ॥
Ganesh Bhajan: Riddhi Siddhi Ke Data Suno Ganpati Lyrics
सारी चिंता छोड़ दो,
चिंतामण के द्वार ।
बिगड़ी बनायेंगे वही,
विनती कर स्वीकार ।।
बड़े बड़े कारज सभी,
पल में करे साकार ।
बड़े गणपति का है साथ,
साँचा ये दरबार ।।
सिद्ध हो हर कामना,
सिद्धिविनायक धाम ।
खजराना मे आन बसे मेरे,
शिव गौरी के लाल ।।
रिद्धि सिद्धि के दाता सुनो गणपति,
आपकी मेहरबानी हमें चाहिए ।
पहले सुमिरन करूँ गणपति आपका,
लब पे मीठी सी वाणी हमें चाहिए ।।
रिद्धि सिद्धि के दाता सुनो गणपति ।।
सर झुकाता हूँ चरणों मे सुन लीजिये,
आज बिगड़ी हमारी बना लीजिये ।
ना तमन्ना है धन की ना सर ताज की,
तेरे चरणों की सेवा हमें चाहिये ।।
रिद्धि सिद्धि के दाता सुनो गणपति ।।
तेरी भक्ति का दील मे नशा चूर हो,
बस आँखो मे बाबा तेरा नूर हो ।
कंठ पे शारदा माँ हमेशा रहे,
रिद्धि सिद्धि का वर ही हमें चाहिए ।।
रिद्धि सिद्धि के दाता सुनो गणपति ।।
सारे देवों मे गुणवान दाता हो तुम,
सारे वेदों में ज्ञानों के ज्ञाता हो तुम ।
ज्ञान दे दो भजन गीत गाते रहें,
बस यही ज़िन्दगानी हमें चाहिए ।।
रिद्धि सिद्धि के दाता सुनो गणपति ।।
रिद्धि सिद्धि के दाता सुनो गणपति,
आपकी मेहरबानी हमें चाहिए ।
पहले सुमिरन करूँ गणपति आपका,
लब पे मीठी सी वाणी हमें चाहिए ।।
रिद्धि सिद्धि के दाता सुनो गणपति ।।
Ganesh Bhajan: Aao Aao Gajanan Aao Lyrics
सदा भवानी वाहिनी, सन्मुख रहे गणेश
पांच देव रक्षा करे, ब्रह्मा विष्णु महेश
आओ आओ, गजानन आओ
आ के भक्तों का, मान बढ़ाओ
ॐ गं गणपतये नमो नम:
श्री सिध्धीविनायक नमो नम:
अष्टविनायक नमो नम:
गणपती बप्पा मोरया
भोले शंकर के, पुत्र गजानन
गौरां मैया के, पुत्र गजानन
आ के भक्तों के, मन को भाओ
आ के भक्तों का, मान बढ़ाओ
आओ आओ, गजानन
ॐ गं गणपतये नमो नम:
श्री सिध्धीविनायक नमो नम:
अष्टविनायक नमो नम:
गणपती बप्पा मोरया
रिद्धि सिद्धि को, संग में लाना
गौरां मैया को, भूल न जाना
आने में, देर न लगाओ
आ के भक्तों का, मान बढ़ाओ
आओ आओ, गजानन
ॐ गं-गणपतये नमो नम:
श्री सिध्धीविनायक नमो नम:
अष्टविनायक नमो नम:
गणपती बाप्पा मोरया
हम सब के, प्यारे गजानन
सब देवों से, न्यारें गजानन
आ के कीर्तन में, रस बरसाओ
आ के भक्तों का, मान बढ़ाओ
आओ आओ, गजानन
ॐ गं गणपतये नमो नम:
श्री सिद्धिविनायक नमो नम:
अष्टविनायक नमो नम:
गणपती बप्पा मोरया
Ganesh Bhajan: Shri Gauri Nandan Aarti Lyrics
ॐ जय गौरी नंदन, प्रभु जय गौरी नंदन
गणपति विघ्न निकंदन, मंगल निःस्पंदन || ॐ जय ||
ऋद्धि सिद्धियाँ जिनके, नित ही चंवर करे
करिवर मुख सुखकारक, गणपति विघ्न हरे || ॐ जय ||
देवगणों में पहले तव पूजा होती
तब मुख छवि भक्तो के निदारिद खोती || ॐ जय ||
गुड़ का भोग लगत हैं कर मोदक सोहे
ऋद्धि सिद्धि सह-शोभित, त्रिभुवन मन मोहै || ॐ जय ||
लंबोदर भय हारी, भक्तो के त्राता
मातृ-भक्त हो तुम्ही, वाँछित फल दाता || ॐ जय ||
मूषक वाहन राजत, कनक छत्रधारी
विघ्नारण्यदवानल, शुभ मंगलकारी || ॐ जय ||
धरणीधर कृत आरती गणपति की गावे
सुख संपत्ति युक्त होकर वह वांछित पावे || ॐ जय ||
Gajanan Swami Kar Do Karam Lyrics
नमस्कार करते है चरणों में हम,
गजानन स्वामी कर दो करम,
गजानन स्वामी कर दो करम।।
तीनो लोको की किन्ही परिक्रमा,
तीनो लोको की किन्ही परिक्रमा,
पार ना पाए तुमसे विष्णु औ ब्रम्हा,
पार ना पाए तुमसे विष्णु औ ब्रम्हा,
रिद्धि और सिद्धि के तुम हो परम,
गजानन स्वामी कर दो करम,
गजानन स्वामी कर दो करम।।
माता गौरा की आँख के तारे,
मैय्या गौरा की आँख के तारे,
दरशन करके प्राणन प्यारे,
दरशन करके प्राणन प्यारे,
तुम्हारे चरणों में सदा रहे हम,
गजानन स्वामी कर दो करम,
गजानन स्वामी कर दो करम।।
नमस्कार करते है चरणों में हम,
गजानन स्वामी कर दो करम,
गजानन स्वामी कर दो करम।।
Ganesh Bhajan Film Songs
Aao Aao Gajanan Aao Lyrics
आओ आओ गजानन आओ,
आके भक्तों का मान बढ़ावो
आवो आवो गजानन आओ,
आके भक्तों का मान बढ़ावो
ॐ गण गणपत्ये नमो नमः,
श्री सिद्धि विनायक नमो नमः,
अष्टविनायक नमो नमः,
गणपति बप्पा मोरया
भोले शंकर के पुत्र गजानन,
गौरा मैया के पुत्र गजानन,
आके भक्तों के मन को भाओ,
आके भक्तों का मान बढ़ाओ
आवो आवो गजानन आओ,
आके भक्तों का मान बढ़ावो
ॐ गण गणपत्ये नमो नमः,
श्री सिद्धि विनायक नमो नमः,
अष्टविनायक नमो नमः,
गणपति बप्पा मोरया
ऋद्धि सिद्धि को संग में लाना,
गौरा मैया को भूल ना जाना,
आने में देर ना लगाओ,
आके भक्तों का मान बढ़ाओ
आवो आवो गजानन आओ,
आके भक्तों का मान बढ़ावो
ॐ गण गणपत्ये नमो नमः,
श्री सिद्धि विनायक नमो नमः,
अष्टविनायक नमो नमः,
गणपति बप्पा मोरया
हम सबके प्यारे गजानन,
सब देवों से न्यारे गजानन,
आके कीर्तन में रस बरसाओ,
आके भक्तों का मान बढ़ाओ
आवो आवो गजानन आओ,
आके भक्तों का मान बढ़ावो
ॐ गण गणपत्ये नमो नमः,
श्री सिद्धि विनायक नमो नमः,
अष्टविनायक नमो नमः,
गणपति बप्पा मोरया
आओ आओ गजानन आओ,
आके भक्तों का मान बढ़ावो
आवो आवो गजानन आओ,
आके भक्तों का मान बढ़ावो
Best Ganesh Bhajan Lyrics
गणपति करते चरणों में हम है नमन लिरिक्स
गणपति करते चरणों में हम है नमन,
करे पूजा तुम्हारी सब हो के मगन,
शिव गौरा के लाल को ध्याते है हम,
हे गणपति तुमको मनाते है हम,
गणपति करते चरणो में हम है नमन,
करे पूजा तुम्हारी सब हो के मगन।
बड़ी सुन्दर निराली तुम्हारी छवि,
बोलेगी ये मूरत लगे है अभी,
गणपति करते चरणो में हम है नमन,
करे पूजा तुम्हारी सब हो के मगन।
शीश सुन्दर मुकुट गणपति के सजा,
रूप ऐसा है भक्तो पे जादू करा,
गणपति करते चरणो में हम है नमन,
करे पूजा तुम्हारी सब हो के मगन।
करे आरती वंदन करे हम भजन,
आपके नाम से ही लगा ली लगन,
गणपति करते चरणो में हम है नमन,
करे पूजा तुम्हारी सब हो के मगन।
भोग मोदक का ही देवा भाये तुम्हे,
भक्त हाथों से अपने खिलाए तुम्हे,
गणपति करते चरणो में हम है नमन,
करे पूजा तुम्हारी सब हो के मगन।
अपने भक्तो के देवा तुम कष्ट हरो,
विनती है सदा ही तुम किरपा करो,
गणपति करते चरणो में हम है नमन,
करे पूजा तुम्हारी सब हो के मगन।
गणपति करते चरणों में हम है नमन,
करे पूजा तुम्हारी सब हो के मगन,
शिव गौरा के लाल को ध्याते है हम,
हे गणपति तुमको मनाते है हम,
गणपति करते चरणो में हम है नमन,
करे पूजा तुम्हारी सब हो के मगन।
गणेश जी के नाम से भक्तो का कल्याण होता है लिरिक्स
गणेश जी के नाम से भक्तो का,
कल्याण हमेशा होता है,
पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,
पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,
उद्धार उसी का होता है,
गणेश जी के नाम से भक्तों का।।
धन की देवी बनी तेरी दासी है,
तेरे दर्शन को अखियां ये प्यासी है,
चैन मिलता है तुझको रिझाने में,
कुछ नहीं है तेरे बिन ज़माने में,
तेरे ही साए के तले जिंदगी ये पल रही है,
बिना तेरे नाम के दुनिया में,
कोई काम कभी ना होता है,
पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,
पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,
उद्धार उसी का होता है,
गणेश जी के नाम से भक्तों का।।
कष्ट दुनिया के तू ही मिटाता है,
भूखे को तू ही रोटी खिलाता है,
आए दर पे तेरे हम सवाली है,
दया द्रष्टि अपनी करो,
हमपे ऐ कृपालु प्रभु,
काम क्रोध लोभ मोह छोड़े जो,
गुणगान उसी का होता है,
पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,
पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,
उद्धार उसी का होता है,
गणेश जी के नाम से भक्तों का।।
अपनी अखियों में तुझको बसा ले हम,
अपनी पलकों में तुझको बिठा ले हम,
रूप तेरा प्रभु जग से न्यारा है,
गौरी भोले की अखियों का तारा है,
बढती ही जानती है लगन,
देख तेरी मूर्ति हो,
तेरे ही प्रताप से दुनिया में,
हर काम सभी का होता है,
पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,
पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,
उद्धार उसी का होता है,
गणेश जी के नाम से भक्तों का।।
मेरे लब पे तेरी ही कहानी हो,
तेरी भक्ति मेरी जिंदगानी हो,
मेरे मन में सदा तेरी मूरत हो,
मेरी आँखों में तेरी ही सूरत हो,
दिल में सदा जलती रहे,
ज्योति तेरे ज्ञान की हो,
नाम तेरा दिल से जो लेते है,
सम्मान उन्ही का होता है,
पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,
पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,
उद्धार उसी का होता है,
गणेश जी के नाम से भक्तों का।।
गणेश जी के नाम से भक्तो का,
कल्याण हमेशा होता है,
पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,
पड़ती है नज़र जिस पर भी तेरी,
उद्धार उसी का होता है,
गणेश जी के नाम से भक्तों का।।
Sabse Pahle Manava Thane Deva Ra Sardar Lyrics
सबसे पहला मनावा,
थाने देवा रा सरदार,
रणत भवन सु आप पधारो,
हो रही जय जयकार,
सबसु पहला मनावा,
थाने देवा रा सरदार।
शंकर सूत थाने दुनिया है ध्यावे,
गिरजा भवानी थाने लाड़ है लड़ावे,
मूसे चढ़कर आओ,
थारी खूब करा मनुहार,
रणत भवन सु आप पधारो,
हो रही जय जयकार,
सबसु पहला मनावा,
थाने देवा रा सरदार।
दुंद दुन्दाला थे हो सूंड सुंडाला,
थारे गले में सोवे मोतियन माला,
पीताम्बर वस्त्रां रो,
थे खूब करो श्रृंगार,
रणत भवन सु आप पधारो,
हो रही जय जयकार,
सबसु पहला मनावा,
थाने देवा रा सरदार।
लड्डुवन रो बाबा थाने भोग लगावा,
तिलक लगावा मीठा भजन सुनावा,
दयावन्त वरदायक,
हे विनायक महाराज,
रणत भवन सु आप पधारो,
हो रही जय जयकार,
सबसु पहला मनावा,
थाने देवा रा सरदार।
खाता बया में थारो नाम है लिखीजे,
शादी विवाह में थाने प्रथम नुतीजे,
‘विमल’ थारा गुण गावे,
थे खूब भरो भंडार,
रणत भवन सु आप पधारो,
हो रही जय जयकार,
सबसु पहला मनावा,
थाने देवा रा सरदार।
सबसे पहला मनावा,
थाने देवा रा सरदार,
रणत भवन सु आप पधारो,
हो रही जय जयकार,
सबसु पहला मनावा,
थाने देवा रा सरदार।
Hey Gannayak Jay Shukdayak Lyrics
हे गणनायक जय सुखदायक,
जय गणपति गणराज रे,
गणपति नमः गणपति नमः,
गणपति नमः गणपति नमः।।
शंकर सुवन भवानी के नंदन,
गौरी पुत्र गणेश, गौरी पुत्र गणेश,
जो कोई मानव तुझको ध्यावे,
मिट जाए सब क्लेश,
विघ्नविनायक कष्टनिवारक,
हे गणपति गणराज रे,
गणपति नमः गणपति नमः,
गणपति नमः गणपति नमः।।
लम्बोदर गजवदनविनायक,
मन में करो बसेरा, मन में करो बसेरा,
दर्शन पाकर तुम्हरा दाता,
हो जाए दूर अँधेरा,
ऐसी शक्ति दे दो मुझको,
जपते रहे तेरा नाम रे,
गणपति नमः गणपति नमः,
गणपति नमः गणपति नमः।।
गौरी के तुम पुत्र कहाओ,
मूषक वाहन सवारी, मूषक वाहन सवारी,
भरी सभा में आज तू भगवन,
राखो लाज हमारी,
भक्तन के तुम हो रखवारे,
पुरे करो सब काम रे,
गणपति नमः गणपति नमः,
गणपति नमः गणपति नमः।।
हे गणनायक जय सुखदायक,
जय गणपति गणराज रे,
गणपति नमः गणपति नमः,
गणपति नमः गणपति नमः।।
Gajmukham Dvibhujam Deva Lambodaram Lyrics
गजमुखं द्विभुजं देवा लम्बोदरं,
भालचंद्रं देवा देव गौरीशुतं।।
कौन कहते है गणराज आते नही,
भाव भक्ति से उनको बुलाते नही।।
कौन कहते है गणराज खाते नही,
भोग मोदक का तुम खिलाते नही।।
कौन कहते है गणराज सोते नही,
माता गौरा के जैसे सुलाते नही।।
कौन कहते है गणराज नाचते नही,
रिद्धि सिद्धि के जैसे नचाते नही।।
गजमुखं द्विभुजं देवा लम्बोदरं,
भालचंद्रं देवा देव गौरीशुतं।।
Gaura Lalla Ko Manao To Jane Lyrics
गौरा लल्ला को मनाओ तो जाने,
घर इनको बुलाओ तो जाने।।
बुद्धि के दाता हैं ये तो प्रभु,
देते हैं बुद्धि और ज्ञान,
इनको जो पूजे और इनको भजे,
मिलता है जग में उसे मान,
इसको मनाया तो क्या किया,
उसको मनाया तो क्या किया,
गौरा लल्ला को मनाओं तो जाने,
घर इनको बुलाओ तो जाने।।
हैं देवताओँ में सबसे बड़े,
सेवा में इनकी सभी हैं खड़े,
हैं देवताओँ में सबसे बड़े,
सेवा में इनकी सभी हैं खड़े,
सब इनको प्रथम पूजक माने,
गौरा लल्ला को मनाओं तो जाने,
घर इनको बुलाओ तो जाने।।
कुछ और इनको है भाता नहीं,
लड्डू और मोदक हैं भाते इन्हें,
माता मनाये तो माने नहीं,
खुश हों जो मोदक खिलाये इन्हें,
मेवा खिलाओ तो माने नहीं,
मिश्री खिलाओ तो माने नहीं,
भोग लड्डू का लगाओ तो माने,
गौरा लल्ला को मनाओं तो जाने,
घर इनको बुलाओ तो जाने।।
है विघ्नहर्ता विनायक भी ये,
कष्टों में होते सहायक भी ये,
पूजो अगर सच्चे मन से इन्हें,
हैं लाभ और शुभ के दायक भी ये,
हैं रिद्धि सिद्धि के दाता यही,
हैं धन और दौलत के दाता यही,
इनकी भक्ति को पाओ तो जाने,
गौरा लल्ला को मनाओं तो जाने,
घर इनको बुलाओ तो जाने।।
गौरा लल्ला को मनाओ तो जाने,
घर इनको बुलाओ तो जाने।।
Kaisa Sundar Saja Hai Darbar Ganpati Baba Ka Lyrics
कैसा सुन्दर सजा है दरबार,
गणपति बाबा का,
सारे मिल के करो जयकार,
गणपति बाबा का,
कैसा सुंदर सजा हैं दरबार,
गणपति बाबा का।।
कितनी बार देखा मेरा,
दिल नहीं भरता,
अद्भुत दिव्य श्रृंगार,
गणपति बाबा का,
कैसा सुंदर सजा हैं दरबार,
गणपति बाबा का।।
गणपति बाबा मेरे,
नैनो की ज्योति,
सारे भक्तो के है सरदार,
गणपति बाबा जी,
कैसा सुंदर सजा हैं दरबार,
गणपति बाबा का।।
नित उत्सव नित,
मंगल करते,
सारे भक्तो के रखवार,
गणपति बाबा जी,
कैसा सुंदर सजा हैं दरबार,
गणपति बाबा का।।
भक्तो को निज,
चरणे रखियो,
‘राजीव’ नु चरणे लाई रखियो,
करते रहे गुणगान,
गणपति बाबा का,
कैसा सुंदर सजा हैं दरबार,
गणपति बाबा का।।
कैसा सुन्दर सजा है दरबार,
गणपति बाबा का,
सारे मिल के करो जयकार,
गणपति बाबा का,
कैसा सुंदर सजा हैं दरबार,
गणपति बाबा का।।
Ganesh Bhajan
Gajanan Ke Gun Gaye Ja Tu Soye Bhagya Jagaye Ja Lyrics
गजानन के गुण गाये जा,
तू सोये भाग्य जगाये जा,
सुख दुःख सारे भूल उन्हीं का,
ध्यान लगाये जा,
गजानन के गुण गायें जा,
तू सोये भाग्य जगाये जा।।
पिता है इनके महादेव,
और पार्वती जी माता है,
रिद्धि सिद्धि के प्राणप्रिय,
और कार्तिकेय जी भ्राता है,
इन्हें समझ तू भी अपना,
इनको अपनाये जा,
गजानन के गुण गायें जा,
तू सोये भाग्य जगाये जा।।
ये शुभ गुण शुभ सदन,
और शुभधाम प्रभु कहलाते है,
चरण सहारा जिसे मिले,
उसके सब दुख मिट जाते है,
पूजा कर इनकी तू भी,
सब कष्ट मिटाये जा,
गजानन के गुण गायें जा,
तू सोये भाग्य जगाये जा।।
गजानन के गुण गाये जा,
तू सोये भाग्य जगाये जा,
सुख दुःख सारे भूल उन्हीं का,
ध्यान लगाये जा,
गजानन के गुण गायें जा,
तू सोये भाग्य जगाये जा।।
We Hope This Article From “Ganesh Bhajan Lyrics In Hindi/English” +Video Must Have Been Well-liked. What Do You Think About The Song Of “Ganesh Bhajan Song”, You Must Tell Us By Commenting.
Visit AllHindiLyric.com For All Types Of Songs And Bhajans Lyrics + Videos.
ganesh bhajan lyrics, गणेश भजन दोहे लिरिक्स, गोरा तेरा गणपति निराला लिरिक्स, ganesh ji bhajan lyrics, ganesh ji ke bhajan lyrics, ganesh bhajan lyrics in hindi, गणेश भजन लिस्ट lyrics, ganpati bhajan lyrics, ganesh bhajans lyrics, सभा में प्रथम गणेश मनाओ, फिल्मी तर्ज गणेश वंदना लिरिक्स, गणेश भजन लिस्ट, गणेश जी के भजन lyrics, ganesh ji song lyrics, रिद्धि सिद्धि के दाता मेरे गणपति lyrics