Hindi Ghazal Lyrics In Hindi/English, Jagjit Singh Ghazal With Lyrics, Ghazal Lyrics Hindi, Sad Ghazals, Romantic Ghazal Lyrics, Ghazal Lyrics Jagjit Singh.
बेस्ट हिंदी ग़ज़ल्स Hindi Ghazals Lyrics
Kabhi Ghuncha Kabhi Shola Lyrics
कभी गुंचा कभी शोला
कभी शबनम की तरह
कभी गुंचा कभी शोला
कभी शबनम की तरह,
लोग मिलते हैं
बदलते हुए मौसम की तरह
कभी गुंचा कभी शोला
कभी शबनम की तरह
मेरे महबूब मेरे
प्यार को इलज़ाम न दे
मेरे महबूब मेरे
प्यार को इलज़ाम न दे
हिज्र में ईद मनाई है
मुहर्रम की तरह
कभी गुंचा कभी शोला
कभी शबनम की तरह
मैंने खुशबू की तरह
तुझको किया है महसूस
मैंने खुशबू की तरह
तुझको किया है महसूस
दिल ने छेड़ा है
तेरी याद को शबनम की तरह,
कभी गुंचा कभी शोला
कभी शबनम की तरह
कैसे हमदर्द हो
तुम कैसी मसीहाई है
कैसे हमदर्द हो
तुम कैसी मसीहाई है
दिल पे नश्तर भी लगाते हो
तो मरहम की तरह
कभी गुंचा कभी शोला
कभी शबनम की तरह
Inteha Aaj Ishq Ki Kardi Lyrics
इंतहा आज इश्क़ की कर दी
इंतहा आज इश्क़ की कर दी
आपके नाम ज़िन्दगी कर दी
आपके नाम ज़िन्दगी कर दी
इंतहा आज इश्क़ की कर दी….
था अँधेरा ग़रीब ख़ाने में
था अँधेरा ग़रीब ख़ाने में
था अँधेरा ग़रीब ख़ाने में
आपने आ के रौशनी कर दी
आपने आ के रौशनी कर दी
आपने आ के रौशनी कर दी
देने वाले ने उनको हुस्न दिया
देने वाले ने उनको हुस्न दिया
और अता मुझको आशिक़ी कर दी
और अता मुझको आशिक़ी कर दी
तुमने ज़ुल्फ़ों को रुख़ पे बिखरा कर
तुमने ज़ुल्फ़ों को रुख़ पे बिखरा कर
शाम रंगीन और भी कर दी
शाम रंगीन और भी कर दी
आपके नाम ज़िन्दगी कर दी
आपके नाम ज़िन्दगी कर दी
इंतहा आज इश्क़ की कर दी
इंतहा आज इश्क़ की कर दी
Tera Chehra Hai Aaine Jaisa Lyrics
तेरा चेहरा है आईने जैसा
तेरा चेहरा है आईने जैसा
क्यों न देखूँ है देखने जैसा
तेरा चेहरा है आईने जैसा
तुम कहो तो मैं पूछ लूँ तुमसे
है सवाल एक पूछने जैसा
दोस्त मिल जाएँगे कई लेकिन
न मिलेगा कोई मेरे जैसा
तुम अचानक मिले थे जब पहले
पल नही है वो भूलने जैसा
We Hope This Article From “Hindi Ghazal Lyrics In Hindi/English” +Video Must Have Been Well-liked. What Do You Think About The Song Of “Hindi Ghazal Song”, You Must Tell Us By Commenting.
Visit AllHindiLyric.com For All Types Of Songs And Bhajans Lyrics + Videos.