गणेश चतुर्थी स्पेशल भजन लिरिक्स Ganesh Chaturthi Bhajan Lyrics

Ganesh Chaturthi Bhajan Lyrics In Hindi, Ganesh Chaturthi Bhajan Is A Latest Ganesh Bhajan/Devotional Song. And Shri Ganesh Always Keeps His Blessings On His Devotees.

Ganesh Chaturthi Bhajan Lyrics

Ganpati Visarjan Geet Bhajan

गणपति विसर्जन गीत लिरिक्स Ganpati Visarjan Geet Lyrics

Ganpati Atharvashirsha

गणपति अथर्वशीर्ष Ganpati Atharvashirsha Lyrics – Anuradha Paudwal

Deva Ho Deva Ganpati Deva Song

देवा हो देवा गणपति देवा Deva Ho Deva Ganpati Deva Lyrics

Shri Ganesh Aarti Lyrics In Hindi

श्री गणेश आरती – Shri Ganesh Aarti Lyrics In Hindi

Ganpati Raya Aale Ghara Bhajan Lyrics

गणपती राया आले घरा Ganpati Raya Aale Ghara Lyrics

Mere Ladle Ganesh Pyare Bhajan

ओ मेरे लाड़ले गणेश प्यारे Mere Ladle Ganesh Pyare Lyrics

Sukh Karta Dukh Harta Lyrics

सुख कर्ता दुःख हर्ता Sukh Karta Dukh Harta Lyrics

Ganpati Aaj Padharo Shri Ram Ji Ki Dhun Mein Bhajan

गणपति आज पधारो लिरिक्स Ganpati Aaj Padharo Shri Ram Ji Ki Dhun Mein Lyrics

Namo Namo Ganpati Devaye

नमो नमो गणपति देवाय लिरिक्स Namo Namo Ganpati Devaye Lyrics

Ekadantaya Vakratundaya

एकदंताय वक्रतुण्डाय Ekadantaya Vakratundaya Lyrics

Ganraj Rangi Nachto Bhajan

गणराज रंगी नाचतो लिरिक्स Ganraj Rangi Nachto Lyrics

Tum Jo Kripa Karo To Mit Jaye Vipda Sari Bhajan Lyrics

तुम जो कृपा करो तो लिरिक्स Tum Jo Kripa Karo To Mit Jaye Vipda Sari Lyrics

Mhare Kirtan Me Ras Barsao

म्हारा कीर्तन मे रस बरसाओ लिरिक्स Mhare Kirtan Me Ras Barsao Lyrics

Ganraja Shiv Gaura Ke Laal Bhajan

गणराजा शिव गौरा के लाल लिरिक्स Ganraja Shiv Gaura Ke Laal Lyrics

Aaye Hai Ganesh Bappa Bhajan

आये है गणेश बप्पा लिरिक्स Aaye Hai Ganesh Bappa Lyrics

Ganesh Chaturthi Bhajan कैसा सुन्दर सजा है दरबार गणपति बाबा का भजन लिरिक्स

कैसा सुन्दर सजा है दरबार,
गणपति बाबा का,
सारे मिल के करो जयकार,
गणपति बाबा का,
कैसा सुंदर सजा हैं दरबार,
गणपति बाबा का।।

कितनी बार देखा मेरा,
दिल नहीं भरता,
अद्भुत दिव्य श्रृंगार,
गणपति बाबा का,
कैसा सुंदर सजा हैं दरबार,
गणपति बाबा का।।

गणपति बाबा मेरे,
नैनो की ज्योति,
सारे भक्तो के है सरदार,
गणपति बाबा जी,
कैसा सुंदर सजा हैं दरबार,
गणपति बाबा का।।

नित उत्सव नित,
मंगल करते,
सारे भक्तो के रखवार,
गणपति बाबा जी,
कैसा सुंदर सजा हैं दरबार,
गणपति बाबा का।।

भक्तो को निज,
चरणे रखियो,
‘राजीव’ नु चरणे लाई रखियो,
करते रहे गुणगान,
गणपति बाबा का,
कैसा सुंदर सजा हैं दरबार,
गणपति बाबा का।।

कैसा सुन्दर सजा है दरबार,
गणपति बाबा का,
सारे मिल के करो जयकार,
गणपति बाबा का,
कैसा सुंदर सजा हैं दरबार,
गणपति बाबा का।।

Ganesh Chaturthi Bhajan गाइए गणपति जगवंदन भजन लिरिक्स

।। दोहा ।।
मात गवरजा आपरी ,जग रा पालनहार।
सुखकारी सब लोक ने ,थारो ही आधार।

गाइए गणपति जग वंदन ,
शंकर सुवन भवानी के नंदन।

सिद्धि सदन जग वदन विनायक ,
कृपा सिंधु सुन्दर सब लायक।
गाइए गणपति जग वंदन ,
शकर सुवन भवानी के नंदन।

मोदक प्रिय मुद में मंगल का दाता ,
विद्या वारिधि बुद्धि प्रदाता।
गाइए गणपति जग वंदन ,
शकर सुवन भवानी के नंदन।

माँगत तुलसी दास कर जोरि ,
बसहु राम सिया मानस मोरी।
गाइए गणपति जग वंदन ,
शकर सुवन भवानी के नंदन।

Ganesh Chaturthi Bhajan

Ham Nain Bichhae Hai He Ganapati Aa Jao Lyrics

हम नैन बिछाए है,
हे गणपति आ जाओ।।

गणपति तुम हो बड़े दयालु,
किरपा कर दो हे किरपालु,
हर सांस बुलाए है,
हे गणपति आ जाओ,
हम नैन बिछाए,
हे गणपति आ जाओ।।

पाप की गठरी सर पे भारी,
हम को है बस आस तुम्हारी,
बड़ा मन घबराए है,
हे गणपति आ जाओ,
हम नैन बिछाए है,
हे गणपति आ जाओ।।

जग से हमने तोडा नाता,
गणपति तुमसे जोड़ा नाता,
तुझे नैना निहारे है,
हे गणपति आ जाओ,
हम नैन बिछाए हैं,
हे गणपति आ जाओ।।

माथे पर सिंदूर है प्यारा,
पीताम्बर है तन पर धारा,
सब आस लगाए है,
हे गणपति आ जाओ,
हम नैन बिछाए हैं,
हे गणपति आ जाओ।।

Ganesh Chaturthi Bhajan Lyrics

Ganesh Chaturthi Bhajan: Ridhdi Sidhdhi Ke Daata Suno Ganapati Lyrics

सारी चिंता छोड़ दो,
चिंतामण के द्वार,
बिगड़ी बनायेंगे वही,
विनती कर स्वीकार,
बड़े बड़े कारज सभी,
पल मे करे साकार,
बड़े गणपति का है साथ,
सच्चा ये दरबार,
सिध्द हो हर कामना,
सिध्दिविनायक धाम,
खजराना मे आन बसे मेरे,
शिव गौरी के लाल॥

रिध्दि सिध्धि के दाता सुनो गणपति,
आपकी मेहरबानी हमें चाहिये,
पहले सुमिरन करूँ गणपति आपका,
लब पे मीठी सी वाणी हमें चाहिये,
रिध्दि सिध्धि के दाता सुणो गणपति॥

सर झुकाता हूँ चरणों मे सुन लीजिये,
आज बिगड़ी हमारी बना लीजिये,
ना तमन्ना है धन की ना सर ताज की,
तेरे चरणों की सेवा हमें चाहिये,
रिध्दि सिध्धि के दाता सुणो गणपति॥

तेरी भक्ति का दील मे नशा चूर हो,
बस आँखो मे बाबा तेरा नूर हो,
कण्ठ पे शारदा माँ हमेशा रहे,
रिध्धि सिध्धि का वर ही हमें चाहिये,
रिध्दि सिध्धि के दाता सुनो गणपति॥

सारे देवों मे गुणवान दाता हो तुम,
सारे वेदों मे ज्ञानो के ज्ञाता हो तुम,
ज्ञान देदो भजन गीत गाते रहे,
बस यही ज़िन्दगानी हमें चाहिये,
रिध्दि सिध्धि के दाता सुनो गणपति॥

रिध्दि सिध्धि के दाता सुनो गणपति,
आपकी मेहरबानी हमें चाहिये,
पहले सुमिरन करूँ गणपति आपका,
लब पे मीठी सी वाणी हमें चाहिये,
रिध्दि सिध्धि के दाता सुणो गणपति॥

Ganesh Chaturthi Bhajan

Ghar Mein Padhaaro Gajaanand Ji Lyrics

घर मे पधारौ गजानँद जी मेरे घर मे पधारौ,
रिध्धी सिध्धी लेके आओ गणराजा,
मेरे घर मे पधारौ॥॥

राम जी आना लक्ष्मण जी आना,
संग मे लाना सीता मैया, मेरे घर मे पधारौ॥॥

ब्रम्हा जी आना विष्णु जी आना,
भोले शंकर को ले आना, मेरे घर मे पधारौ॥॥

लक्ष्मी जी आना गौरी जी आना,
सरस्वती मैया को ले आना, मेरे घर मे पधारौ॥

विघ्न को हरना, मंगल करना,
कारज शुभ कर जाना, मेरे घर मे पधारौ॥॥

घर मे पधारौ गजानँद जी मेरे घर मे पधारौ,
रिध्धी सिध्धी लेके आओ गणराजा,
मेरे घर मे पधारौ॥॥

Tum Kahan Gaye Ganraj Bhajan Lyrics

तुम कहाँ गये गणराज,
तुम्हे ढूंढ रहा जग आज,
तुम लौट के आओ ना गजानन
तुम लौट के आओ ना

हाथ जोड़ के तुम्हे मनाऊ,
मोतीचूर का भोग लगाऊ,
तुम गौरा के हो बड़े लाडले,
माँ गौरा की कसम चढाऊ,
मोरी सुन लो अरज महाराज,
तुम हो देवो के सरताज,
तुम लौट के आओ ना गजानन
तुम लौट के आओ ना

रिद्धि सिद्धि के तुम हो दाता,
हरो हमारे कष्ट विधाता,
हम अज्ञानी मुरख बड़े है,
पूजन अर्चन कुछ नही आता,
गिरी हम दु:खो कि गाज,
भगतो की बचाओ लाज,
तुम लौट के आओ ना गजानन
तुम लौट के आओ ना

तुम कहाँ गये गणराज,
तुम्हे ढूंढ रहा जग आज,
तुम लौट के आओ ना गजानन,
तुम लौट के आओ ना

Ganesh Chaturthi Bhajan Hindi

मेरे मन मंदिर में तुम भगवान रहे

मेरे दुःख से तुम कैसे अनजान रहे।।

मेरे घर में कितने दिन मेहमान रहे,
मेरे दुःख से तुम कैसे अनजान रहे।।

गणपती बाप्पा मोरया,
अगले बरस तू जल्दी आ।

कितनी उम्मीदे बंध जाती है तुम से,
तुम जब आते हो,
अब के बरस देखे क्या दे जाते हो,
क्या ले जाते हो।

गणपती बाप्पा मोरया,
अगले बरस तू जल्दी आ।

अपने सब भक्तो का तुम को ध्यान रहे
मेरे दुःख से तुम कैसे अनजान रहे।।

आना जाना जीवन है,
जो आया कैसे जाए ना,
खिलने से पहले ही लेकिन,
फूल कोई मुरझाये ना।

गणपती बाप्पा मोरया,
अगले बरस तू जल्दी आ,

न्याय अन्याय की कुछ पहचान रहे
मेरे दुःख से तुम कैसे अनजान रहे।।

असुवन का कतरा कतरा,
सागर से भी है गहरा
इसमे डूब ना जाऊं मै,
तुम्हारी जय जय गाऊं में।

वरना अब जब आओगे,
तुम मुझको ना पाओगे
तुम को कितना दुःख होगा,
गणपती बाप्पा मोरया।
अपनी जान के बदले अपनी,
जान मै अर्पण करता हूँ,
आखरी दर्शन करता हूँ,
अब मै विसर्जन करता हुं,

गणपती बाप्पा मोरया,
अगले बरस तू जल्दी आ।।

Ganesh Chaturthi Bhajan: Hindi

Sab Devo Se Pahle Tumako Lyrics

सब देवो से पहले तुमको
पूजू मैं मिथलेश
हे शिव नंदन सुख बरसाओ
काटो विघ्न कलेश
काटो विघ्न कलेश

जय गणेश जय जय
गणेश जय जय गणेश बोलो

आएंगे अखिलेश अपने
मन के द्वार खोलो
जय गणेश जय जय गणेश
जय जय गणेश बोलो
आएंगे अखिलेश अपने
मन के द्वार खोलो

हे गणपति महाराज
सांवरो काज
आज मेरे भाग्य जगाओ
हे गणपति महाराज सांवरो काज
आज मेरे भाग्य जगाओ

रिद्धि सिद्धि के साथ
नाथ मेरे घर पे आओ
रिद्धि सिद्धि के साथ
नाथ मेरे घर पे आओ

हे गणपति महाराज
सांवरो काज

आज मेरे भाग्य जगाओ
रिद्धि सिद्धि के साथ
नाथ मेरे घर में आओ

सिद्धिविनायक सिद्ध
ना होंगे तुम बिन काम हमारे
ध्यान लगाया हमने तुम्हारा
आओ धाम हमारे

सिद्धिविनायक सिद्ध
ना होंगे तुम बिन काम हमारे

ध्यान लगाया हमने तुम्हारा
आओ धाम हमारे

लो श्रद्धा के
फूल चरण की धुल
हमे देवा दे जाओ
रिद्धि सिद्धि के साथ
नाथ मेरे घर में आओ
रिद्धि सिद्धि के साथ
नाथ मेरे घर में आओ

जय गणेश जय जय
गणेश जय जय गणेश बोलो

आएंगे अखिलेश अपने मन के द्वार खोलो

मगल मूरत मंगल सूरत तुम हो मंगल दाता
तुम हो मंगल दाता
सदा तुम्हारे श्री चरणों में रहे हमारा माथा
रहे हमारा माथा

मगल मूरत मंगल सूरत तुम हो मंगल दाता
सदा तुम्हारे श्री चरणों में रहे हमारा माथा
रहे हमारा माथा

हे स्वागत सत्कार करो स्वीकार
झलक अब तो दिखलाओ
रिद्धि सिद्धि के साथ
नाथ मेरे घर में आओ
रिद्धि सिद्धि के साथ
नाथ मेरे घर में आओ

जय गणेश जय जय
गणेश जय जय गणेश बोलो
आएंगे अखिलेश अपने
मन के द्वार खोलो

सनी के सुर सबसे
पहले सुमिरे नाम तुम्हारा
सुमिरे नाम तुम्हारा
पूजा करे नित धयान लगाए सुबह शाम तुम्हारा

सुबह शाम तुम्हारा

सनी के सुर सबसे पहले सुमिरे नाम तुम्हारा
पूजा करे नित धयान
लगाए सुबह शाम तुम्हारा

सुबह शाम तुम्हारा

मेहर की हो बरसात
प्रभु दिन रात
दया ऐसी बरसाओ

रिद्धि सिद्धि के साथ
नाथ मेरे घर में आओ
रिद्धि सिद्धि के साथ
नाथ मेरे घर में आओ

Ganesh Chaturthi Bhajan Video

Aao Aao Saavariya Bega Aao Lyrics

आओ आओ सावरिया बेगा आओ,

जीमो जी भोग लगाओ,
है छप्पन भोग तैयार जी,

थारा टाबरिया करे मनुहार जी।।

श्लोक- मीठो है नमकीन है बाबा,

चरपरो थोड़ो खाटो,
सोने की थाली में परोसयो,

ढाल चांदी को बाटो,
टाबरिया मनुहार करे बाबा,

देखूं थे कहीया नाटो,
भोग लगाओ श्याम धणी रे,

म्हारा बाकि भक्ता ने बांटो।

आओ आओ सावरिया बेगा आओ,

जीमो जी भोग लगाओ,
है छप्पन भोग तैयार जी,

थारा टाबरिया करे मनुहार जी।।

केसरिया बरफी कलाकंद रबड़ी,
पैड़ा इमरती बालूशाही,
लाडू बूँदिया जलेबी रसगुल्ला,

गाजर पाक रसमलाई,
गुलाब जामुन शक्करपारा,

घेवर न्यारा न्यारा,
जिमें आवे जी गोधे और घलाओ,
जीमो जी भोग लगाओ,
है छप्पन भोग तैयार जी,
थारा टाबरिया करे मनुहार जी।।

दाल मोठ पकोड़ी कचोडी,

भुजिया पापड़ चिवड़ो,
कढ़ी राबड़ी साग सांगरी को,

बाजरे को बाबा खीचड़ो,
रायते में जीरा को तडको,

पीओ मार सबड़को,
साग काचरे की चट्नी चटाओ,

जीमो जी भोग लगाओ,
है छप्पन भोग तैयार जी,

थारा टाबरिया करे मनुहार जी।।

आम अमरूद अंगूर अनानास,

आलू बुखारा अनार धरया,
केला सेब पपीता चिकू,

संतरा मौसम्बी रसधार धरिया,
काकड़िया रे लाल मतिरा,

तर टमाटर खीरा
नींबू खाटो थोड़ो चिडकाओ,
जीमो जी भोग लगाओ,
है छप्पन भोग तैयार जी,

थारा टाबरिया करे मनुहार जी।।

काजू किसमिस नोजा खुरमानी,

खोपरा छुहारा बादाम लेओ,
जिम जुट और आचमन करके,

फिर थोरी आराम लेवो,
सौंफ इलाईची हाजिर कर दी,

सागे मिशरी धर दी,
सोई नागरिया पान चवाबो,

जीमो जी भोग लगाओ,
है छप्पन भोग तैयार जी,

थारा टाबरिया करे मनुहार जी।।

छप्पन भोग परोसया थारे भगता,

श्याम धणी स्वीकार करो,
‘सरल’ बावलो महिमा गावे,

अन्न धन्न रो भंडार भरो,
लीला थारी सब जाग जानी,

थे हो शीश का दानी,
बिगड़ी ‘लख्खा’ की थे हो तो बनाओ,
जीमो जी भोग लगाओ,
है छप्पन भोग तैयार जी,

थारा टाबरिया करे मनुहार जी।।

आओ आओ सावरिया बेगा आओ,

जीमो जी भोग लगाओ
है छप्पन भोग तैयार जी

Lyrics Of Ganesh Chaturthi Bhajan:

Sidhiyon Ke Liye Shree Gajanand Ki Vandana Lyrics

सिद्धियों के लिए श्री गजानंद की,
साधना कर रहे हैं हम,
वंदना कर रहे है हम॥

सिद्धियों के सदन, ज्ञान का दान दे,
फिर ना भूले कभी, ऐसा वरदान दे,
निर्धनो के लिए, जो दिया है वही,
कामना कर रहे हैं हम,
वंदना कर रहे है हम ॥

धुप तुम पर चढ़े, जन करे आरती,
प्रेम पूजा तेरी, हम करे भारती,
निर्धनों के लिए, जो दिया है वही,
भावना कर रहे है हम,
वंदना कर रहे है हम ॥

सिद्धियों के लिए श्री गजानंद की,
साधना कर रहे हैं हम,
वंदना कर रहे है हम

Ganesh Chaturthi Bhajan Songs

Ganesh Chaturthi Bhajan: Tum Ho Daya Ke Sagar Lyrics

तुम हो दया के सागर,
क्या बात है तुम्हारी,
कृपा जो तुम करो तो,
मिट जाए विपदा सारी,
गौरी सुत गण नायक,
विनायक गजमुख धारी,
तुम हो दया के सागर….

सद्गुणों से बनी है,
गणराज तुम्हारी काया,
संसार में किसी ने,
पार ना इसका पाया,
जिसने भी देखा तुमको,
वो हो गया बलिहारी,
तुम हो दया के सागर….

विघ्नों को हरने वाले,
दुख हमारे भी हरना,
सुखों को देने वाले,
सुख जीवन में भरना,
शुभ लाभ उसे है मिलता,
जो आए शरण तुम्हारी,
तुम हो दया के सागर….

प्रथम हो पूजे जाते,
हो तुम प्रथम देव हमारे,
दीन हीन दुखियों के,
हो तुम्हीं तो सहारे,
सहारा हमें भी दे दो,
सहारा राजीव को दे दो,
है अरदास ये हमारी,
तुम हो दया के सागर

Ganesh Chaturthi Bhajan: Ganesh Ji Ka Naam Smaran Kar Le Lyrics

श्री गणेश जी का नाम स्मरण कर ले,
श्री गणेश जी का नाम स्मरण कर ले,
ये है तारणहार भवसागर से,
करेंगे बेडा पार……
हे गणराया सबका करेंगे बेडा पार,
श्री प्रथमेश सबका करेंगे बेडा पार….

आसन पर अपने दिल के इनको बिठाये,
आसन पर अपने दिल के इनको बिठाये,
ध्यान लगाये नित सिद्धिविनायक देवा,
करेंगे बेडा पार…..
ये है विघ्नहारी करेंगे बेडा पार,
दीनन गोचर सबका करेंगे बेडा पार….

निसदिन गणेश जी के कीर्तन गाये,
निसदिन गणेश जी के कीर्तन गाये,
धूनी रमाये इनकी देव गजानन सबका,
करेंगे बेडा पार….
सबका मोदकधारी करेंगे बेडा पार,
दीनन गोचर सबका करेंगे बेडा पार…

ये है दयालु देवा बड़े ही कृपालु देवा,
ये है दयालु देवा बड़े ही कृपालु देवा,
भर देते झोली पल में पार्वतीनंदन सबका,
करेंगे बेडा पार..
सुमुख देव निराले करेंगे बेडा पार,
दीनन गोचर सबका करेंगे बेडा पार….

रिद्धि सिद्धि के स्वामी देवा अंतर्यामी,
रिद्धि सिद्धि के स्वामी देवा अंतर्यामी,
इनसे छुपी ना कोई बात कपीली सबका,
करेंगे बेडा पार…
देवा धूमकेतु करेंगे बेडा पार,
श्री लम्बोदर सबका करेंगे बेडा पार…..

देवों के भी देव है गजमुखधारी
देवों के भी देव है गजमुखधारी
कार्तिक स्वामी के भाई सुत भोलेनाथ के
करेंगे बेडा पार
गज कर्णक सबका करेंगे बेडा पार
श्री लम्बोदर सबका करेंगे बेडा पार…..

सिंदूरी लेप सोहे इनके बदन पे,
सिंदूरी लेप सोहे इनके बदन पे,
भक्तों के गणनाथ भाग्य जगाये सबका,
करेंगे बेडा पार..
प्रभु भालचंद्र करेंगे बेडा पार,
श्री गणेश जी का नाम स्मरण स्मरण कर ले,
श्री गणेश जी का नाम स्मरण स्मरण कर ले,
ये है तारणहार भवसागर से,
करेंगे बेडा पार…

Ganesh Chaturthi Bhajan: Karu Vandan He Shiv Nandan Lyrics

करू वंदन हे शिव नंदन तेरे चरणों की धूल है चन्दन,
तेरी जय हो जय गजानन जी तेरी जय हो ग़ज़ानन जी

विद्यां अमंगल तेरी किरपा से मिट ते है गजराज जी,
विषय विनायक भुधि विद्याता श्री गणपति गजराज जी,
जब भी मन से करू अभिनन्दन अंतर मन हो जाए पावन,
तेरी जय हो जय गजानन जी ….

रिद्धि सीधी के संग तिहारो सोहे मूसे सवारी,
शुभ और लाभ के संग पधारो भक्तन के हिट कारी,
काटो कलेश कला के बंधन हे लम्बोदर हे जग बंधन,
तेरी जय हो जय गजानन जी ….

देवो में है प्रथम पूजे हे इक दंत शुभ कारी,
वंदन करे है देविंदर उमा सूत पर जाओ बलिहारी ,
करता कुलदीप महिमा मदन बदल बिगने सुमिरन ,
तेरी जय हो जय गजानन जी

Ganesh Chaturthi Bhajan: Mangal Karta Morya Lyrics

मंगल कर्ता विघ्नहर्ता तेरी जय हो गणेश

गणपति बप्पा मोरेया, मंगल कर्ता मोरेया,
मोरेया मोरेया मोरेया….

हर शुभ काज में पहले जिसका होता है वंदन
हर शुभ काज में पहले जिसका होता है वंदन
वो तुम्हीं हो विघ्न विनाशक, गौरा सुत नंदन।।
गणपति बप्पा मोरेया, मंगल कर्ता मोरेया।।

हर शुभ काज में पहले जिसका होता है वंदन
हर शुभ काज में पहले जिसका होता है वंदन
वो तुम्हीं हो विघ्न विनाशक, गौरा सुत नंदन।।
गणपति बप्पा मोरेया, मंगल कर्ता मोरेया।।
गणपति बप्पा मोरेया, मंगल कर्ता मोरेया।।

सुर-नर, मुनि सब हुए अचंभित गूँजे जय जयकार।
मात-पिता की परिक्रमा कर जीत लिया संसार
मात-पिता की परिक्रमा कर जीत लिया संसार

कितना भी गुणगान करें ये कम होगा भगवन
कितना भी गुणगान करें ये कम होगा भगवन

वो तुम्हीं हो विघ्न विनाशक, गौरा सुत नंदन।
गणपति बप्पा मोरेया, मंगल कर्ता मोरेया।।
गणपति बप्पा मोरेया, मंगल कर्ता मोरेया।।

सुफल नहीं कोई काम जगत में बिन तेरे गणराज।
हे भय भंजन, कष्ट निकंदन रख लो हमरी लाज
हे भय भंजन, कष्ट निकंदन रख लो हमरी लाज

जिसकी भक्ति भाव में डूबा है मेरा तन-मन,
वो तुम्हीं हो विघ्न विनाशक, गौरा सुत नंदन।
गणपति बप्पा मोरेया, मंगल कर्ता मोरेया।।
गणपति बप्पा मोरेया, मंगल कर्ता मोरेया।।

Ganesh Chaturthi Bhajan: Ganpati Maja Nachat Aala Lyrics

आला रे आला गणपति आला

पार्वतिच्या बाडा पायात वाडा
पार्वतिच्या बाडा तुझ्या पायात वाडा
पुष्प हारांच्या घातल्यात माडा
ताशाचा आवाज तारारारा झाला
रं गणपति माझा नाचत आला

मोदक लाडू पंगतीला घेऊ
भक्ति भावाने देवाला वाहू
गणरयाच गुणगान गाऊ
दोड़े भरुनी देवाला पाहू
गाव हा सारा रंगून गेला
रं गणपति माझा नाचत आला

वंदन माझे तुझिया पाया
धरी शिरावर कृपेची छाया
भक्ताला या दर्शन द्याया
देवाधिदेवा हे गणराया
सन थोर आनंद झाला
रं गणपति माझा नाचत आला

फटाके उड़ती चाले जयघोष
नाचाया गाया आलाय जोश
धुंदीत झारे रे बेहोश
मोहाचे सारे तोडून पाश
मजा ही येते दर वर्ष्याला
रं गणपति माझा नाचत आला

अशी तुझी ही मंगलमूर्ति
दर्शन मात्रे पावन होती
लाउन ज्योति ओवाडू वरती
आनंदाला आज आलिया भरती
सोपान करतोय लय बोलबाला
रं गणपति माझा नाचत आला

Ganesh Chaturthi Bhajan Lyrics, Ganesh Chaturthi Bhajan, Ganesh Chaturthi Bhajan Song, Ganesh Chaturthi Bhajan Lyrics, Ganesh bhajan with lyrics, ganesh bhagwan bhajan lyrics, shri ganesh bhajan lyrics, ganesha song with lyrics, ganesh bhajan list lyrics, bhajan for ganesh ji, ganesh bhajan art of living lyrics, ganesh bhajan lyrics in hindi pdf, ganesh bhajan likhit, lord ganesh bhajans lyrics, best ganesh bhajan lyrics, ganpati bhajan songs lyrics in hindi, ganesh bhajan lyrics pdf, ganesh bhajan karaoke with lyrics, ganesh bhajan likhit mein, ganesh bhajan lyrics in hindi text .


We Hope This Article From “Ganesh Chaturthi Bhajan Lyrics In Hindi/English” +Video Must Have Been Well-liked. What Do You Think About The Song Of “Ganesh Chaturthi Song”, You Must Tell Us By Commenting.

Visit AllHindiLyric.com For All Types Of Songs And Bhajans Lyrics + Videos.

Leave a Comment