Do Do Baarish Lyrics – Saaj Bhatt

Do Do Baarish Lyrics

दो दो बारिश हो रही है
मुद्दतों के बाद से
एक बदल से बरस रही है
दूसरी मेरी आँख से

दो दो बारिश हो रही है
मुद्दतों के बाद से
एक बदल से बरस रही है
दूसरी मेरी आँख से

दो दो बारिश

आ आ आ
आ आ आ

कभी खुदा जो
मिलेगा मुझको
पूछूंगा में हक़ से

कर दिया क्यों
यार जुदा
तूने मेरी किस्मत से

एक बार तो
मुझे कर दे रिहा
अपनी ज़ुल्मी याद से

दो दो बारिश हो रही है
मुद्दतों के बाद से
एक बदल से बरस रही है
दूसरी मेरी आँख से

दो दो बारिश

आ आ आ
आ आ आ

नहीं है मुझको
यकीं अभी तक
के तुमने यारा भुला दिया

वफ़ा पे तेरी
था नाज़ दिल को
तुम्ही ने फिर क्यों देगा दिया

अहसान ज़रा इतना कर जा
मुझे कर दे फ़ना तेरे हाथ से

दो दो बारिश हो रही है
मुद्दतों के बाद से
एक बदल से बरस रही है
दूसरी मेरी आँख से

दो दो बारिश

आ आ आ
आ आ आ

Do Do Baarish Lyrics

Leave a Comment