Mata Rani Bhajan Lyrics In Hindi, Durga Bhajan Is A Latest Durga Mata Devotional Song. And Mata Rani Always Keeps His Blessings On His Devotees.
Durga Mata Rani Bhajan & Aarti List In Hindi
जय अम्बे गौरी मैया जय श्यामा गौरी लिरिक्स
जय अम्बे गौरी,
मैया जय श्यामा गौरी,
तुमको निशदिन ध्यावत,
हरि ब्रह्मा शिवरी।
मांग सिंदूर विराजत,
टीको मृगमद को,
उज्ज्वल से दोउ नैना,
चंद्रवदन नीको॥
॥ॐ जय अम्बे गौरी…॥
कनक समान कलेवर,
रक्ताम्बर राजै,
रक्तपुष्प गल माला,
कंठन पर साजै॥
॥ॐ जय अम्बे गौरी…॥
केहरि वाहन राजत,
खड्ग खप्पर धारी,
सुर-नर-मुनिजन सेवत,
तिनके दुखहारी॥
॥ॐ जय अम्बे गौरी…॥
कानन कुण्डल शोभित,
नासाग्रे मोती,
कोटिक चंद्र दिवाकर,
सम राजत ज्योती॥
॥ॐ जय अम्बे गौरी…॥
शुंभ-निशुंभ बिदारे,
महिषासुर घाती,
धूम्र विलोचन नैना,
निशदिन मदमाती॥
॥ॐ जय अम्बे गौरी…॥
चण्ड-मुण्ड संहारे,
शोणित बीज हरे,
मधु-कैटभ दोउ मारे,
सुर भयहीन करे॥
॥ॐ जय अम्बे गौरी…॥
ब्रह्माणी, रूद्राणी,
तुम कमला रानी,
आगम निगम बखानी,
तुम शिव पटरानी॥
॥ॐ जय अम्बे गौरी…॥
चौंसठ योगिनी मंगल गावत,
नृत्य करत भैरों,
बाजत ताल मृदंगा,
अरू बाजत डमरू॥
॥ॐ जय अम्बे गौरी…॥
तुम ही जग की माता,
तुम ही हो भरता,
भक्तन की दुख हरता,
सुख संपति करता॥
॥ॐ जय अम्बे गौरी…॥
भुजा चार अति शोभित,
खडग खप्पर धारी,
मनवांछित फल पावत,
सेवत नर नारी॥
॥ॐ जय अम्बे गौरी…॥
कंचन थाल विराजत,
अगर कपूर बाती,
श्रीमालकेतु में राजत,
कोटि रतन ज्योती॥
॥ॐ जय अम्बे गौरी…॥
श्री अंबेजी की आरति,
जो कोइ नर गावे,
कहत शिवानंद स्वामी,
सुख-संपति पावे॥
॥ॐ जय अम्बे गौरी…॥
जय अम्बे गौरी,
मैया जय श्यामा गौरी,
तुमको निशदिन ध्यावत,
हरि ब्रह्मा शिवरी।
Ambe Tu Hai Jagdambe Kali Aarti Lyrics
अम्बे तू है जगदम्बे काली,
जय दुर्गे खप्पर वाली,
तेर ही गुण गायें भारती,
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती ।
माता तेरे भक्त जानो पर भीड़ पड़ी है भारी,
दानव दल पर टूट पड़ो माँ कर के सिंह सवारी ।
सो सो सिंघो से बलशाली,
अष्ट भुजाओं वाली,
दुखिओं के दुखड़े निवारती ।
औ मैया हम सब उतारे तेरी आरती।
अम्बे तू है जगदम्बे काली,
जय दुर्गे खप्पर वाली,
तेर ही गुण गायें भारती,
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती ।
माँ बेटे की है इस जग में बड़ा ही निर्मल नाता,
पूत कपूत सुने है पर ना माता सुनी कुमाता ।
सबपे करुणा दर्शाने वाली,
अमृत बरसाने वाली,
दुखिओं के दुखड़े निवारती ।
माता तेरे भक्त जानो पर भीड़ पड़ी है भारी,
दानव दल पर टूट पड़ो माँ कर के सिंह सवारी ।
सो सो सिंघो से बलशाली,
अष्ट भुजाओं वाली,
दुखिओं के दुखड़े निवारती ।
औ मैया हम सब उतारे तेरी आरती।
अम्बे तू है जगदम्बे काली,
जय दुर्गे खप्पर वाली,
तेर ही गुण गायें भारती,
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती ।
नहीं मांगते धन और दौलत ना चांदी ना सोना,
हम तो मांगे माँ तेरे मन में एक छोटा सा कोना ।
सब की बिगड़ी बनाने वाली,
लाज बचाने वाली,
सतिओं के सत को सवारती ।
माता तेरे भक्त जानो पर भीड़ पड़ी है भारी,
दानव दल पर टूट पड़ो माँ कर के सिंह सवारी ।
सो सो सिंघो से बलशाली,
अष्ट भुजाओं वाली,
दुखिओं के दुखड़े निवारती ।
औ मैया हम सब उतारे तेरी आरती।
अम्बे तू है जगदम्बे काली,
जय दुर्गे खप्पर वाली,
तेर ही गुण गायें भारती,
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती ।
Navratri Special Mata Rani Ki Aarti Lyrics
- शैलपुत्री माता की आरती
- ब्रम्चारिणी माता की आरती
- चंद्रघंटा माता की आरती
- कुष्मांडा माता की आरती
- स्कन्द की माता आरती
- कात्यायिनी माता की आरती
- कालरात्रि माता की आरती
- महागौरी माता की आरती
- सिद्धिदात्री माता की आरती
Pyara Saja Hai Tera Dwar Maiya Ji Lyrics :- Mata Rani Bhajan
जय माँ जय माँ तेरी जय जय माँ,
प्यारा सजा है तेरा द्वार मैया जी,
प्यारा सजा है तेरा द्वार मैयाजी,
बड़ा प्यारा प्यारा लागे,
बड़ा प्यारा प्यारा लागे,
प्यारा प्यारा लागे मैया न्यारा न्यारा लागे…
प्यारा सजा है तेरा द्वार मैया जी,
बड़ा प्यारा प्यारा लागे,
बड़ा प्यारा प्यारा लागे।।
फूलो से सजा है द्वारा,
फूलो विच माँ है,
खुशबू से फूलो की माँ रोशन शमा है,
मन को भाये दरबार मैयाजी,
बड़ा न्यारा न्यारा लागे।।
प्यारा सजा है तेरा द्वार मैया जी,
बड़ा प्यारा प्यारा लागे,
बड़ा न्यारा न्यारा लागे।।
जय माँ जय माँ तेरी जय जय माँ,
जय माँ जय माँ तेरी जय जय माँ।।
मैया तेरे पास लगी भक्तो की टोलिया,
तेरे भवन गूंजे जय माता की बोलियां,
सबसे है बड़ी सरकार मैयाजी,
बड़ी न्यारी न्यारी लागे।।
प्यारा सजा है तेरा द्वार मैया जी,
बड़ा प्यारा प्यारा लागे,
बड़ा प्यारा प्यारा लागे।।
जय माँ जय माँ तेरी जय जय माँ,
जय माँ जय माँ तेरी जय जय माँ।।
बैठी दरबार में तू खुशियों की बहार है,
ख़ुशी की बहार है ख़ुशी की बहार है,
खुशियों की भक्तो पे बरसे फुहार है,
तेरे जैसा कोई ना दातार मैया जी,
बड़ा न्यारा न्यारा लागे।।
प्यारा सजा है तेरा द्वार मैया जी,
बड़ा प्यारा प्यारा लागे,
बड़ा प्यारा प्यारा लागे।।
स्वर्ग से प्यारे माँ नज़ारे है भवन के,
कुर्मी अमन गाये मैया के भजन,
केशव करे गुणगान मैया जी,
बड़ा न्यारा न्यारा लागे।।
प्यारा सजा है तेरा द्वार मैया जी,
बड़ा प्यारा प्यारा लागे,
बड़ा प्यारा प्यारा लागे।।
मेरी अंखियों के सामने ही रहना लिरिक्स :- Mata Rani Bhajan
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
हम तो चाकर मैया तेरे दरबार के
हम तो चाकर मैया तेरे दरबार के
हम तो चाकर मैया तेरे दरबार के
हम तो चाकर मैया तेरे दरबार के
हो भूखे हैं हम तो मैया
भूखे हैं हम तो मैया बस तेरे प्यार के
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ
विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ
विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ
विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ
हो चरणों से हमको कभी
चरणों से हमको कभी करना ना दूर माँ
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
माँ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
माँ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
माँ शेरों वाली जगदम्बे
मुझे जान के अपना बालक सब भूल तू मेरी भुला देना
मुझे जान के अपना बालक सब भूल तू मेरी भुला देना
माँ मुझे जान के अपना बालक सब भूल तू मेरी भुला देना
मुझे जान के अपना बालक सब भूल तू मेरी भुला देना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
ओ शेरों वाली जगदम्बे आँचल में मुझे छिपा लेना
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
माँ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
ओ मेरी अंखियों के सामने ही रहना
माँ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
माँ शेरों वाली जगदम्बे
तुम हो शिव जी की शक्ति मैया शेरों वाली
तुम हो शिव जी की शक्ति मैया शेरों वाली
तुम हो शिव जी की शक्ति, मेरे भोले की
हो मेरे भोले की शक्ति मैया शेरों वाली
मेरे भोले की शक्ति मैया शेरों वाली
तुम हो दुर्गा हो अम्बे मैया तुम हो काली
तुम हो दुर्गा हो अम्बे मैया तुम हो काली
बन के अमृत की
हो बनके अमृत की धार सदा बहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
हो बनके अमृत की धार सदा बहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
माँ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
माँ शेरों वाली जगदम्बे
तेरे बालक को तभी माँ सबर आए
तेरे बालक को तभी माँ सबर आए
तेरे बालक को हाँ हाँ, तेरे बालक को मैया
तेरे बालक को तभी माँ सबर आए
तेरे बालक को तभी माँ सबर आए
जहाँ देखूं माँ तू ही तू नज़र आये
हो जहाँ देखूं माँ तू ही तू नज़र आये
मुझे इसके
मुझे इसके सीवे कुछ ना कहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
मुझे इसके सीवे कुछ ना कहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
माँ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
माँ शेरों वाली जगदम्बे
देदो शर्मा को भक्ति का दान मैया जी
देदो भक्तो को भक्ति का दान मैया जी
देदो शर्मा को हाँ हाँ, अपने शर्मा को माता
अपने शर्मा को भक्ति का दान मैया जी
देदो भक्तो को भक्ति का दान मैया जी
लक्खा गाता रहे तेरा गुणगान मैया जी
लक्खा गाता रहे तेरा गुणगान मैया जी
है भजन तेरा
है भजन तेरा भक्तो का गहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
है भजन तेरा भक्तो का गहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
ओ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
ओ मेहरो वाली जगदम्बे
ओ शेरों वाली जगदम्बे
ओ मेहरो वाली जगदम्बे
ओ शेरों वाली जगदम्बे
जय माता दी जय माता दी
जय माता दी जय माता दी
Mata Rani Bhajan Lyrics
श्री दुर्गा चालीसा / कवच / मंत्र / स्तुति
- श्री दुर्गा कवच
- श्री दुर्गा चालीसा
- या देवी सर्वभूतेषु
- श्री दुर्गा स्तुति लिरिक्स
- दुर्गा गायत्री मंत्र लिरिक्स
Bhor Bhai Din Chad Gaya Meri Ambe Lyrics
भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अम्बे,
हो रही जय जय कार मंदिर विच आरती जय माँ ।
हे दरबारा वाली आरती जय माँ ।
ओ पहाड़ा वाली आरती जय माँ ॥
काहे दी मैया तेरी आरती बनावा,
काहे दी पावां विच बाती,
मंदिर विच आरती जय माँ ।
सुहे चोलेयाँ वाली आरती जय माँ ।
हे माँ पहाड़ा वाली आरती जय माँ ॥
सर्व सोने दी आरती बनावा,
अगर कपूर पावां बाती,
मंदिर विच आरती जय माँ ।
हे माँ पिंडी रानी आरती जय माँ ।
हे पहाड़ा वाली आरती जय माँ ॥
कौन सुहागन दिवा बालेया मेरी मैया,
कौन जागेगा सारी रात,
मंदिर विच आरती जय माँ ।
सच्चिया ज्योतां वाली आरती जय माँ ।
हे पहाड़ा वाली आरती जय माँ ॥
सर्व सुहागिन दिवा बलिया मेरी अम्बे,
ज्योत जागेगी सारी रात,
मंदिर विच आरती जय माँ ।
हे माँ त्रिकुटा रानी आरती जय माँ ।
हे पहाड़ा वाली आरती जय माँ ॥
जुग जुग जीवे तेरा जम्मुए दा राजा,
जिस तेरा भवन बनाया,
मंदिर विच आरती जय माँ ।
हे मेरी अम्बे रानी आरती जय माँ ।
हे पहाड़ा वाली आरती जय माँ ॥
सिमर चरण तेरा ध्यानु यश गावे,
जो ध्यावे सो, यो फल पावे,
रख बाणे दी लाज,
मंदिर विच आरती जय माँ ।
सोहनेया मंदिरां वाली आरती जय माँ ॥
Durga Mata Rani Bhajan
Meri Mai Lyrics :- Mata Rani Bhajan
धुप समय की लाख सताए
मुझमे हिम्मत बाकी है
धुप समय की लाख सताए
मुझमे हिम्मत बाकी है
मेरा सर ढकने को माई तेरी चुनर काफी है
क्या मांगे वो बेटा जिसने माँ की ममता पाई है
एक तरफ है ये जग सारा एक तरफ मेरी माई है
क्या मांगे वो बेटा जिसने माँ की ममता पाई है
एक तरफ है ये जग सारा एक तरफ मेरी माई है
जगराता तेरा गाऊं मईया रोज मुझे वो रैन मिले
तेरे चरण ही मेरी शरण है और कहीं ना चैन मिले
जगराता तेरा गाऊं मईया रोज मुझे वो रैन मिले
तेरे चरण ही मेरी शरण है और कहीं ना चैन मिले
तू ही पुण्य प्रताप है मेरा तू ही कर्म कमाई है
तू ही पुण्य प्रताप है मेरा तू ही कर्म कमाई है
क्या मांगे वो बेटा जिसने माँ की ममता पाई है
एक तरफ है ये जग सारा एक तरफ मेरी माई है
क्या मांगे वो बेटा जिसने माँ की ममता पाई है
एक तरफ है ये जग सारा एक तरफ मेरी माई है
कौन डिगाये पथ से उसे जो तुझपे भरोसा कर ले माँ
भर के पलक मैं तुझे निहारूं तेरी छवि दुख हर ले माँ
कौन डिगाये पथ से उसे जो तुझपे भरोसा कर ले माँ
भर के पलक मैं तुझे निहारूं तेरी छवि दुख हर ले माँ
दर्द हैं लाखो दुनिया में तू सब दर्दों की दवाई है
दर्द हैं लाखो दुनिया में तू सब दर्दों की दवाई है
क्या मांगे वो बेटा जिसने माँ की ममता पाई है
एक तरफ है ये जग सारा एक तरफ मेरी माई है
क्या मांगे वो बेटा जिसने माँ की ममता पाई है
एक तरफ है ये जग सारा एक तरफ मेरी माई है
मेरी माँ के बराबर कोई नहीं
Mata Rani Bhajan Video
गरीबो के घर भी भोग खाना पड़ेगा लिरिक्स
ज्योत जली तेरी तुझे आना पड़ेगा,
गरीबो के घर भी भोग खाना पड़ेगा,
नही है मिश्री मेवा खिंचड़ा ही मिलेगा,
गरीबो के घर भी भोग खाना पड़ेगा……
भावो के फूलों से कुटिया सजाई,
माटी के रंगों से शोभा बढ़ाई,
घास का है आसन बिछाना पड़ेगा,
गरीबो के घर भी भोग खाना पड़ेगा,
ज्योत जली तेरी तुझे आना पड़ेगा,
गरीबो के घर भी भोग खाना पड़ेगा…..
गंगाजल लाइके छिड़काव कराया,
रोली ओर मोली से थाल सजाया,
कह आया सारी नगरी आना ही पड़ेगा,
गरीबो के घर भी भोग खाना पड़ेगा,
ज्योत जली तेरी तुझे आना पड़ेगा,
गरीबो के घर भी भोग खाना पड़ेगा……
पंडित सत्संगी को सबको बुलाया,
कोरे से बर्तन में भोग बनाया,
भजन हमरे सुनके आना ही पड़ेगा,
गरीबो के घर भी भोग खाना पड़ेगा,
ज्योत जली तेरी तुझे आना पड़ेगा,
गरीबो के घर भी भोग खाना पड़ेगा
Mata Rani Bhajan Lyrics In Hindi
सुन ले मेरी पुकार मईहर वाली माँ लिरिक्स
आयी तेरे द्वार मईहर वाली माँ,
सुन ले मेरी पुकार मईहर वाली माँ,
आयी तेरे द्वार मईहर वाली मा,
सुन ले मेरी पुकार मईहर वाली माँ
जब जब कष्ट पड़ा माँ भक्तों ने अर्ज लगाईं,
जिसने जहाँ पुकारा मईहर से दौड़ी आई,
सुन ले मेरी पुकार मईहर वाली माँ,
करी रखवाली मईहर वाली माँ,
सुन ले मेरी पुकार मईहर वाली माँ
आल्हा अमर किया माँ तुमने ही अम्बे रानी,
सारे जगत मैं मैया नहीं तुमसा है वरदानी,
विपदा सब टली माँ,
सुन ले मेरी पुकार मईहर वाली माँ,
करी रखवाली मईहर वाली माँ,
सुन ले मेरी पुकार मईहर वाली माँ
पूजा विधि ना जानूँ तेरी सेवा,
पास नहीं कुछ मेरे क्या लाऊँ मिश्री मेवा,
है झोली खाली माँ, मैया बेनाम कटी जिंदगानी,
आयी तेरी शरण में अपना लो माता भवानी,
सुन ले मेरी पुकार मईहर वाली माँ,
करी रखवाली मईहर वाली माँ,
सुन ले मेरी पुकार मईहर वाली माँ,
है भोली भाली माँ
सुन ले मेरी पुकार मईहर वाली माँ,
आयी तेरे द्वार मईहर वाली माँ.
Mata Rani Bhajan Hindi
Mata Rani Bhajan, Durga Mata Ke Bhajan, Mata Rani Bhajan Lyrics, Mata Rani Bhajan Lyrics In Hindi, Durga Mata Rani Bhajan, Mata Rani Bhajan Lyrics Hindi