Shyam Bhajan Lyrics In Hindi. Here We Have Provided The List Of Shyam Bhajan Gano In Hindi And English. With Which You Can Listen And See The Popular Songs Of Shyam Baba. And You Can Enjoy Devotion To Shyam Baba.
All Shyam Bhajan Lyrics List
Meri Pehchaan Mera Khatu Wala Shyam Hai Lyrics
ढुँढू मैं तुझको क्यूँ भला सांवरा,जर्रे जर्रे में तू बसा ,
पल-पल का साथी तू मेरा सांवरा , मेरी ख़ुशी तू बन गया ,
जानू ना कब हुआ,क्यूँ हुआ,कैसे हो गया,
कह दूं जग से जरा,मैं तेरा,बस तेरा मैं हुआ…
मेरी साँसों की माला जपती जो नाम है,
मेरी पहचान मेरा खाटूवाला श्याम है |
हारा मैं हारा,तू है हारे का सहारा,
मतलब की दुनिया में श्याम हमारा,
जब भी दिल रोया मेरा,तुझको पुकारा ,
लीले पे चढ़कर आया तू खाटूवाला,
हांथो को थाम के साथ मेरे तू तो चल पड़ा ,
मेरे एहसास मेरे पास में तू रहता है खड़ा ,
तेरे चरणों में सारे तीरथ और धाम है |
मेरी पहचान मेरा खाटूवाला श्याम है |
मेरी साँसों की माला जपती जो नाम है,
मेरी पहचान मेरा खाटूवाला श्याम है |
खायी है हमने बाबा दर-दर की ठोकर,
किस्मत चमक गयी तेरे चरणों को छूकर ,
सारा जीवन रहेंगे हम तेरे होकर,
तेरे खाटू के बाबा बनकर के नौकर ,
सौरभ-मधुकर कभी ,दर कभी छोडूंगा नहीं ,
वादा ये है मेरा,सांवरा,तोडूंगा नहीं ….
तेरे रहते इस जग से मुझको क्या काम है ,
मेरी पहचान मेरा खाटूवाला श्याम है |
मेरी साँसों की माला जपती जो नाम है,
मेरी पहचान मेरा खाटूवाला श्याम है |
ढुँढू मैं तुझको क्यूँ भला सांवरा,जर्रे जर्रे में तू बसा ,
पल-पल का साथी तू मेरा सांवरा , मेरी ख़ुशी तू बन गया ,
जानू ना कब हुआ,क्यूँ हुआ,कैसे हो गया,
कह दूं जग से जरा,मैं तेरा,बस तेरा मैं हुआ…
मेरी साँसों की माला जपती जो नाम है,
मेरी पहचान मेरा खाटूवाला श्याम है
Shyam Bhajan Video
Tere Hathon Ka Khilona Hu Lyrics
तेरे हाथों का खिलौना हूँ मैं साँवरा,
जैसे मर्ज़ी तू मुझको नचाएं जा,
मैं पतंग तेरे हाथ मेरी डोर है,
चाहे काट दे या अम्बर उड़ाए जा,
तेरे हाथों का खिलौना हूँ मैं साँवरा…..
तेरे लिए दिल ये तड़पता है दाता मेरे,
तेरे बिना दिल बेसहारा ये,
तेरे ही तो बाग़ का मैं फूल हूँ ओ दाता मेरे,
रहने दे चरणों को थाम के,
तेरी प्यारी सी सूरत दिखलाये जा,
तेरी रहमतों को यूँ ही छलकाए जा,
मैं पतंग तेरे हाथ मेरी डोर है,
चाहे काट दे या अम्बर उड़ाए जा,
तेरे हाथों का खिलौना हूँ मैं साँवरा……
कुछ भी नहीं है मेरा तेरा ही कर्म है,
ये दुनिया जो देती मुझे मान है,
मैं हूँ सेवादार दाता दर का भिखारी तेरे,
यही मेरी बाबा पहचान है,
मेरे डालता गुनाहों पे तू पर्दा,
मेरे ऐब मेरे सांवरा छुपाये जा,
मैं पतंग तेरे हाथ मेरी डोर है,
चाहे काट दे या अम्बर उड़ाए जा,
तेरे हाथों का खिलौना हूँ मैं साँवरा…..
ज़िन्दगी की राह पे जो ठोकरें मिले तो मुझे,
आके लेना सांवरे संभाल तू,
बुरा भला जैसा भी हूँ लाल तो मैं तेरा ही हूँ,
रख लेना मेरा भी ख़याल तू,
ये ही आस मेरे बाबा तेरे दास की,
तेरी राहों पे मुझको चलाये जा,
मैं पतंग तेरे हाथ मेरी डोर है,
चाहे काट दे या अम्बर उड़ाए जा,
तेरे हाथों का खिलौना हूँ मैं साँवरा,
जैसे मर्ज़ी तू मुझको नचाएं जा,
मैं पतंग तेरे हाथ मेरी डोर है,
चाहे काट दे या अम्बर उड़ाए जा..
Shyam Bhajan Hindi Lyrics
Gar Jor Mero Chale Lyrics
गर जोर मेरो चाले
हीरा मोत्या से नजर उतार दयू
जैइया वारु लूण राइ बाबा
सोना चांदी वर दयू
गर जोर मेरो चाले…
प्यारा प्यारा श्याम धनि का
खूब सज्या दरबार
सोना सोना चाँद सा दूल्हा
बन बेठ्या सरकार
काली टिकी लगावण ताई
सूरज निचे उतार दयू
गर जोर मेरो चाले…
प्यारा प्यारा श्याम धनि का
खूब सजा दरबार
सोना सोना चाँद सा दूल्हा
बन बेठ्या सरकार
सारी दुनिया का रेशम का पर्दा
आप द्दार दयू
गर जोर मेरो चाले…
प्यारा प्यारा श्याम धनि का
खूब सज्या दरबार
सोना सोना चाँद सा दूल्हा
बन बेठ्या सरकार
असुवन की गंगा से आंका
पावन चरण पखार दयू
गर जोर मेरो चाले…
प्यारा प्यारा श्याम धनि का
खूब सज्या दरबार
सोना सोना चाँद सा दूल्हा
बन बेठ्या सरकार
बनवारी आने निरख निरख कर
सो सो जनम गुजार दयू
‘गर जोर मेरो चाले….
Shyam Bhajan Lyrics In Hindi
Shyam Bhajan : Mana Main Majbur Hu Lekin Lyrics
माना मैं मजबूर हूँ लेकिन
श्याम मेरा मजबूर नही
माना खाटू दूर है लेकिन
खाटू वाला दूर नही
खाटू जाऊं या ना जाऊं
संग संग मेरे चलता है
इनकी किरपा के बिन मेरा
पत्ता भी ना हिलता है
बना मेरी पहचान ये बाबा
इससे बड़ा गुरुर नही
माना खाटू दूर है लेकिन
खाटू वाला दूर नही
हर मुश्किल में हर संकट में
ये एहसास कराता है
मेरी गोद में बैठा है तो
काहे को घबराता है
गिरते हुए को और गिराना
ये इनका दस्तूर नही
माना खाटू दूर है लेकिन
खाटू वाला दूर नही
श्याम सहारा श्याम गुजारा
श्याम ही पालन करता है
मेरे जीवन का तो बाबा
तू ही है कर्ता धरता है
जब तक जिऊँ तेरे नाम का बाबा
उतरे कभी सुरूर नहीं
माना खाटू दूर है लेकिन
खाटू वाला दूर नही
माना मैं मजबूर हूँ लेकिन
श्याम मेरा मजबूर नही
माना खाटू दूर है लेकिन
खाटू वाला दूर नही..
Shyam Bhajan: Tere Bina Shyam Hamara Koi Nahi Lyrics
तेरे बिना श्याम हमारा नहीं कोई रे
हमारा नही कोई रे सहारा नही कोई रे
तेरे बिना श्याम हमारा नही कोई रे
तेरे बिना श्याम, हमारा नही कोई रे
गहरी-गहरी नदिया नाव पुरानी
डूबण लागी नाव बचाया नही कोई रे
तेरे बिना श्याम हमारा नही कोई रे
हमारा नही कोई रे सहारा नही कोई रे
तेरे बिना श्याम, हमारा नही कोई रे
अम्बुवा की डाली पे पिंजरा टांग्या
उड गया सुवा पढ़ाया नही कोई रे
तेरे बिना श्याम, हमारा नही कोई रे
तेरे बिना श्याम, हमारा नही कोई रे
तेरे बिना श्याम, हमारा नही कोई रे
भाई और बन्धु कुटुम कबीलो
बिगड़ी जो बात बनाया नही कोई रे
तेरे बिना श्याम हमारा नही कोई रे
तेरे बिना श्याम हमारा नही कोई रे
तेरे बिना श्याम हमारा नही कोई रे
जब से तेरी शरण मे आया
तेरे जैसा लाड लडाया नही कोई रे
तेरे बिना श्याम हमारा नही कोई रे
तेरे बिना श्याम हमारा नही कोई रे
तेरे बिना श्याम हमारा नही कोई रे
कहत कबीर सुनो भई साधो
कहत कबीर सुनो भई साधो
गुरु बिना ज्ञान सिखाया नहीं कोई रे
तेरे बिना श्याम हमारा नही कोई रे
मेने तुझ पर सब कुछ वारा
तेरे जैसा साथ निभाया नही कोई रे
तेरे बिना श्याम हमारा नही कोई रे
तेरे बिना श्याम हमारा नही कोई रे
तेरे बिना श्याम हमारा नही कोई रे
घर घर तेरा नाम जपाऊ
तेरे जैसा प्रेम दिखाया नही कोई रे
तेरे बिना श्याम हमारा नही कोई रे
तेरे बिना श्याम हमारा नही कोई रे
तेरे बिना श्याम हमारा नही कोई रे
तेरे बिना श्याम हमारा नही कोई रे
तेरे बिना श्याम हमारा नही कोई रे
तेरे बिना श्याम हमारा नही कोई रे
Galti Teri Hai Sarkar Lyrics – Shyam Bhajan
गलती तेरी है सरकार फागन दिखा देयो एक वार गलती तेरी है ।
अब फागन में नही बुलावे हो जा सी टकरार ।।
।। गलती तेरी है सरकार फागन… ।।
अगर फागन देखियो नही होतो यो मनडो नही ललचातो ।
क्या ताई तेरे पाछे पड़ता क्यों करता मनुहार ।।
।। गलती तेरी है सरकार फागन… ।।
श्याम धनि अब सोच समज ले चाले न तेरी मन मानी ।
थोड़ी लाज शर्म तो बुलावो भेज दे अब की बार ।।
।। गलती तेरी है सरकार फागन… ।।
अब यो फागुन रहो न थारो फागन हो गया भगता को ।
तै तो बेठियो बेठियो बाबा लगा तेरा दरबार ।।
।। गलती तेरी है सरकार फागन… ।।
वनवारी थाणे हर फागन को देनो पड़े बुलावो जी ।
थारी इक गलती से बाबा हो गया मैं हक दार ।।
।। गलती तेरी है सरकार फागन… ।।
Baba Ka Darbar Suhana Lagta Hai Lyrics – Shyam Bhajan
बाबा का दरबार सुहाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है ||
बाबा का दरबार सुहाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है ||
हमने तो बड़े प्यार से कुटिया बनायीं है,
कुटिया में बाबा तेरी मूरत सजाई है ||
अच्छा हमें तुमको सजाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है ||
रंग बिरंगे फूलो की लड़िया लगे प्यारी,
बालाजी तेरी सूरत हमे लागे बड़ी न्यारी |
अच्छा हमें तुझको मनाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है ||
हम तेरी राहों को पलकों से बुहारेंगे,
तुम ना आओगे तो बाबा तुम्हें पुकारेंगे |
अच्छा हमें तुझको बुलाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है ||
हम तेरी चोखट पे बाबा बिछ बिछ जायेंगे,
कहते है भक्त तेरी महिमा गाएँगे ||
अच्छा हमे रिश्ता निभाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है ||
बाबा का दरबार सुहाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है ||
बाबा का दरबार सुहाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है ||
Agar Shyam Teri Kirpa Na Hoti Lyrics – Shyam Bhajan
अगर श्याम तेरी किरपा ना होती,
गरीबों को दुनिया जीने ना देती ||
दर दर की ठोकर खाते सुदामा,
अगर श्याम होता ना तेरा ठिकाना |
जरा सोचो उनकी दशा कैसी होती,
गरीबों को दुनिया जीने ना देती ||
अगर श्याम तेरी कृपा ना होती,
गरीबों को दुनिया जीने ना देती ||
युगो तक अहिल्या पापिणी रहती,
शबरी की कुटिया भी वीरान रहती |
जो नरसी भी रोता और नानी भी ||
अगर श्याम तेरी कृपा ना होती,
गरीबों को दुनिया जीने ना देती ||
अगर तुम ना भरते दिनो की झोली,
ना मनती कभी उनके घर में दिवाली |
रोने को भी सोनू जगह ही ना होती,
गरीबों को दुनिया जीने ना देती ||
अगर श्याम तेरी कृपा ना होती,
गरीबों को दुनिया जीने ना देती ||
अगर श्याम तेरी किरपा ना होती,
गरीबों को दुनिया जीने ना देती ||
Mera Baba Rang Rangila Main To Nachungi Lyrics
मेरा बाबा रंग रंगीला,
मैं तो नाचूंगी |
मेरा बाबा बड़ा सजीला,
मैं तो नाचूंगी ||
दर तेरे आके ज्योत जलाके,
सबको बुलाके हाथ उठाके |
मैं तो नाचूंगी,
हाँ मैं तो नाचूंगी ||
मेरा बाबा रंग रंगीला,
मैं तो नाचूंगी ||
यूँ तो मेरे खाटूवाले ने,
सबकी ही किस्मत संवारी |
पर मुझको लगता है ऐसा,
मुझ पे तो कृपा है भारी ||
तुमने दिया है मैंने लिया है,
तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है |
मैं तो नाचूंगी,
हाँ मैं तो नाचूंगी ||
मेरा बाबा रंग रंगीला,
मैं तो नाचूंगी ||
जीवन में अपने मज़ा है,
खाटू वाले की कृपा है |
मांगे तो क्या गिन्नी मांगे,
ऐसा भी क्या अब बचा है ||
एक सहारा श्याम हमारा,
मैंने पुकारा तूने पुकारा |
मैं तो नाचूंगी,
हाँ मैं तो नाचूंगी ||
मेरा बाबा रंग रंगीला,
मैं तो नाचूंगी ||
मेरा बाबा रंग रंगीला,
मैं तो नाचूंगी |
मेरा बाबा बड़ा सजीला,
मैं तो नाचूंगी ||
दर तेरे आके ज्योत जलाके,
सबको बुलाके हाथ उठाके |
मैं तो नाचूंगी,
हाँ मैं तो नाचूंगी ||
मेरा बाबा रंग रंगीला,
मैं तो नाचूंगी ||
Best Shyam Bhajan
Hamare Ghar Shyam Aaye Hai Lyrics
देखो नीले पे होके सवार,
हमारे घर श्याम आये है ||
हम भक्तों की सुनके पुकार,
हमारे घर श्याम आये हैं,
हमारे घर श्याम आये हैं ||
अपने प्रभु के चरण मैं धोऊं,
भर भर नैना असुवन रोऊँ |
तूने किरपा की करी बरसात,
तूने किरपा की करी बरसात ||
की चाँद तारे मुस्काए है,
हमारे घर श्याम आये हैं |
हम भक्तों की सुनके पुकार,
हमारे घर श्याम आये हैं ||
उलझन मन में क्या तुझको खिलाऊं,
रुखा सुखा भोग लगाऊं |
कर सेवा हमारी स्वीकार,
कर सेवा हमारी स्वीकार ||
कुछ नहीं कर पाए है,
हमारे घर श्याम आये हैं |
हम भक्तों की सुनके पुकार,
हमारे घर श्याम आये हैं ||
एक तरफ लागे लखदातारी,
दूजी ओर तू बांके बिहारी |
अब मुरली सुना के मेरे नाथ,
अब मुरली सुना के मेरे नाथ ||
की मोर छड़ी लहराए है,
हमारे घर श्याम आये हैं |
हम भक्तों की सुनके पुकार,
हमारे घर श्याम आये हैं ||
देखो नीले पे होके सवार,
हमारे घर श्याम आये है ||
हम भक्तों की सुनके पुकार,
हमारे घर श्याम आये हैं,
हमारे घर श्याम आये हैं ||
Lyrics Of Shyam Bhajan
Aisa Hai Mera Sawariya Lyrics – Shyam Bhajan
साया बनकर हर पल मेरे
साथ चलता है
माँ बाबुल के जैसे मेरा
ध्यान रखता है
मेरी आँख का हर एक आंसू
अपने हाथ से पोछे
मेरे कल की मुझसे ज़्यादा
सांवरा ही सोचे
ऐसा है मेरा साँवरिया
ऐसा है मेरा साँवरिया
बिन बोले हर कारज अपने
आप करता है
मेरे दोष भूलाकर हरदम
माफ़ करता है
जब भी मुझको पड़ी ज़रूरत
इक पल नहीं गंवाया
सोनू मन की पीड़ समझी
छोड़ सिंहासन आया
ऐसा है मेरा साँवरिया
ऐसा है मेरा साँवरिया
छोड़ के चिंता अपने मन में
ये विश्वास जगा
तेरा जीवन तुझसे बेहतर
श्याम संभालेगा
इसके हवाले कर के कह दे
तेरा काम तू जाने
आया है आता रहेगा
तेरी लाज बचाने
ऐसा है मेरा सांवरिया
ऐसा है मेरा साँवरिया
Bhar De Re Shyam Jholi Bhar De Lyrics – Shyam Bhajan
भर दे रे श्याम झोली भर दे – भर दे,
ना बहलाओ बातों में
भर दे रे श्याम झोली भर दे – भर दे,
ना बहलाओ बातों में
दिन बीते बीती रातें
अपनी कितनी हुयी रे मुलाकाते
तुझे जाना पहचाना
तेरे झुठे हुए रे सारे वादे
भूले रे श्याम तुम तो भूले – भूले,
क्या रखा हैं वादों में
भर दे रे श्याम झोली भर दे – भर दे
ना बहलाओ बातों में
गुरु तू ही तो मेरा भगवान हैं,
तुझे चाहु तुझे पाऊ
मेरे दिल का यही तो अरमान हैं
पढ़ ले रे श्याम दिल की पढ़ ले
सब लिखा है आँखों में
भर दे रे श्याम झोली भर दे – भर दे
ना बहलाओ बातों में
मेरी नैया ओ कन्हैया
पार कर दे तू बनके खिवईया,
मैं तो हारा गम के मारा
आजा आजा ओ बंशी बजैया,
लेले रे श्याम अब तो लेले
मेरे हाथ हाथो में
भर दे रे श्याम झोली भर दे – भर दे
ना बहलाओ बातों में
तू है मेरा मैं हूँ तेरा
मैंने डाला तेरे दर पे डेरा,
मुझे आस है विश्वाश है
श्याम भर देगा दामन तू मेरा,
झूमे रे श्याम नंदू झूमे,
झूमे तेरी ही बाहो में
भर दे रे श्याम झोली भर दे – भर दे
ना बहलाओ बातों में
भर दे रे श्याम झोली भर दे – भर दे,
ना बहलाओ बातों में
भर दे रे श्याम झोली भर दे – भर दे,
ना बहलाओ बातों में
Taara Hai Saara Jamaana Shyam Hum Ko Bhi Taaro Lyrics
तारा है सारा ज़माना
श्याम हम को भी तारो
हम को भी तारो श्याम
हम को भी तारो
हम ने सुना है श्याम
मीरा को तारा
वीणा का कर के बहाना
श्याम हम भी तारो
हमने सुना है श्याम
द्रोपदी को तारा
साडी का कर के बहाना
श्याम हम को भी तारो
हमने सुना है श्याम
कुब्जा को तारा
चन्दन का कर के बहाना
श्याम हम को भी तारो
हमने सुना है श्याम
गणिका को तारा
तोते का कर के बहाना
श्याम हम को भी तारो
हमने सुना है श्याम
अर्जुन को तारा
गीता का कर के बहाना
श्याम हम को भी तारो
हमने सुना है श्याम
प्रहलाद को तारा
खम्बे का कर के बहाना
श्याम हम को भी तारो
हमने सुना है श्याम
केवट को तारा
नौका का कर के बहाना
श्याम हम को भी तारो
New Shyam Bhajan
Bas Itni Tamanna Hai Shyam Tumhe Dekhu Lyrics
बस इतनी तमन्ना है,
बस इतनी तमन्ना है,
श्याम तुम्हे देखूं,
घनश्याम तुम्हे देखूं ।
सर मुकुट सुहाना हो,
माथे तिलक निराला हो,
गल मोतियन माला हो,
श्याम तुम्हे देखूं,
घनश्याम तुम्हे देखूं…
कानो में हो बाली,
लटके लट घुंघराली,
तेरे अधर पे मुरली हो,
श्याम तुम्हे देखूं,
घनश्याम तुम्हे देखूं…
बाजू बंद बाहों पे,
पैजनियाँ पाओं में,
होठों पे हसी कुछ हो,
श्याम तुम्हे देखूं,
घनश्याम तुम्हे देखूं…
दिन हो अँधेरा हो,
चाहे शाम सवेरा हो,
सोऊँ तो सपनो में,
श्याम तुम्हे देखूं,
घनश्याम तुम्हे देखूं…
चाहे घर हो नंदलाला,
कीर्तन हो गोपाला,
हर जग के नज़ारे में,
श्याम तुम्हे देखूं,
घनश्याम तुम्हे देखूं…
कहता है कमल ए कृष्ण,
सौगात मुझे यह दे,
जिस और नज़र फेरूँ,
श्याम तुम्हे देखूं,
घनश्याम तुम्हे देखूं
Khatu Shyam Bhajan
Saj Mat Shyam Najar Lag Jayegi Lyrics
सज मत श्याम नजर लग जाएगी,
बरसाने की गुजरी हो ओ,
बरसाने की गुजरी तेरे पे मर जाएगी,
सज मत,
सज मत श्याम नजर लग जाएगी ।
श्याम श्याम मेरे श्याम,
श्याम श्याम मेरे श्याम ।
जब जब श्याम तेरी मुरली बाजे,
तेरी मुरली मोहे सौतन लागे,
बाजे तेरी बांसुरी हो ओ,
बाजे तेरी बांसुरी तो राधा चली आएगी,
सज मत,
सज मत श्याम नजर लग जाएगी ।
श्याम श्याम मेरे श्याम,
श्याम श्याम मेरे श्याम ।
सजकर श्याम मेरी गलियों में आया,
प्यारा सा रूप मन मोहन ने बनाया,
देख तुझको गोपियाँ हो ओ,
देख तुझको गोरियाँ तुझपे मर जाएगी,
सज मत,
सज मत श्याम नजर लग जाएगी ।
श्याम श्याम मेरे श्याम,
श्याम श्याम मेरे श्याम ।
नखरालो श्याम मोहे प्यारो घणो लागे,
प्यारो घणो लागे मोहे प्यारो घणो लागे,
बरसाने की गुजरी हो ओ,
बरसाने की गुजरी तेरे पे मर जाएगी,
सज मत,
सज मत श्याम नजर लग जाएगी ।
श्याम श्याम मेरे श्याम,
श्याम श्याम मेरे श्याम ।
प्रेम से कान्हा मुझको देखे,
मुझको देखे कान्हा मुझको देखे,
मटके ऊपर मटकी हो ओ,
मटके ऊपर मटकी मेरी नीचे गिर जाएगी,
सज मत,
सज मत श्याम नजर लग जाएगी ।
श्याम श्याम मेरे श्याम,
श्याम श्याम मेरे श्याम ।
सज मत श्याम नजर लग जाएगी,
बरसाने की गुजरी हो ओ,
बरसाने की गुजरी तेरे पे मर जाएगी,
सज मत,
सज मत श्याम नजर लग जाएगी ।
श्याम श्याम मेरे श्याम,
श्याम श्याम मेरे श्याम ।
New Shyam Bhajan Lyrics
He Shesh Ke Dani Shyam Prabhu Lyrics – Shyam Bhajan
हे शीश के दानी श्याम प्रभु तेरे दर की महिमा भारी है
तेरे दर की महिमा भारी है जाने ये दुनिया सारी है
हे शीश के दानी श्याम प्रभु…….
ना अहिलवती को वचन दिया
हारे का हर दम साथ दिया
जिसका कोई ना कलयुग में
बाबुल बन उसको तार दिया
हे शीश के दानी श्याम प्रभु……
द्वापर में शीश का दान दिया
जिनसे जो माँगा बाँट दिया
जो शरण में तेरे है आया
पल भर में भाव से पार किया
हे शीश के दानी श्याम प्रभु……
नरसी चरणों में बैठ प्रभु
तुझे दिल का हाथ सुनाते हैं
इस दर पे निखिल आने से
संकट सारे कट जाते हैं
हे शीश के दानी श्याम प्रभु..
Aaya Fagun Mela Hum Khatu Jayenge Lyrics
ज्योत जगाएंगे निशान उठाएंगे,
आया फागुन मेला हम खाटू जाएंगे॥
है किरपा बाबा की हर बार बुलाता है,
आवाज लगाते हैं लीले चढ़ आता है,
मेरी नईया के माँझी, बाबा बन जाएंगे,
आया फागुन मेला हम खाटू जाएंगे॥
बाबा से करे बाते खाटू में जा करके,
अरदास लगाएंगे बाबा जी के आगे,
वो सुनते हैं सबकी, हम उनको सुनाएंगे,
आया फागुन मेला हम खाटू जाएंगे॥
है भाव का भुखा श्याम, बस भजन करो दिल से,
फिर देख नजारा तू मेरे बाबा से मिल के,
“घोटू” भज श्याम सदा, बाबा मिल जाएंगे,
घोटू रख धीर जरा, सब काम बन जायेंगे,
आया फागुन मेला हम खाटू जाएंगे
Shyam Bhajan Lyrics In Hindi
Aansuo Se Pighalta Mera Shyam Hai Lyrics
आँसुओं से पिघलता मेरा श्याम है,
देख सकता है श्याम कुछ भी होते हुए,
नहीं ये नही देख सकता हमें रोते हुए,
नहीं ये नही देख सकता हमें रोते हुए।
द्रोपदी ने जो रो रो बुलाया इसे,
बनके साड़ी का पल्ला बचाया उसे,
बनके साड़ी का पल्ला बचाया उसे,
लाज जाएगी ना इसके होते हुए,
नही ये नही देख सकता हमें रोते हुए,
नहीं ये नही देख सकता हमें रोते हुए,
देख़ सकता है श्याम कुछ भी होते हुएँ,
नहीं ये नही देख सकता हमें रोते हुए,
नहीं ये नही देख सकता हमें रोते हुए।
नानी नरसी जो आँसूं बहाने लगे,
रोते रोते वो तुझको बुलाने लगे,
रोते रोते वो तुझको बुलानें लगे,
देखा सबने मायरा इसको भरते हुए,
नही ये नही देख सकता हमें रोते हुए,
नहीं ये नही देख सकता हमें रोते हुए,
देख़ सकता है श्याम कुछ भी होते हुएँ,
नहीं ये नही देख सकता हमें रोते हुए,
नहीं ये नही देख सकता हमें रोते हुए।
रो पड़ा जब सुदामा तेरे द्वार पे,
तूने सब कुछ लुटा डाला उस यार पे,
तूने सबकुछ लूटा डाला उस यार पे,
देखा सबने रंक को राजा होते हुए,
नही ये नही देख सकता हमें रोते हुए,
नहीं ये नही देख सकता हमें रोते हुए,
देख़ सकता है श्याम कुछ भी होते हुएँ,
नहीं ये नही देख सकता हमें रोते हुए,
नहीं ये नही देख सकता हमें रोते हुए।
आँसुओं से पिघलता मेरा श्याम है,
जो पुकारा है रो रो किया काम है,
जो पुकारा है रो रो किया काम है,
श्याम को डर नही इनके होते हुए,
नहीं ये नहीं देख सकता हमें रोते हुए,
नहीं ये नही देख सकता हमें रोते हुए,
देख़ सकता है श्याम कुछ भी होते हुएँ,
नहीं ये नही देख सकता हमें रोते हुए,
नहीं ये नही देख सकता हमें रोते हुए
Jai Shri Shyam Bhajan
Fagun Mela Aaya Hai Main Bhi Khatu Jauga Lyrics
फागुन मेला आया है मैं भी खाटू जाउगा,
खाटू जाउगा बाबा ने निशान चड़ाउगा
फागुन मेला आया है मैं भी खाटू जाउगा
मम्मी पापा फागुन मेले में मने ले चालो,
भाई बहन ने सागे ले लो चालो खाटू चालो,
खाटू जाउगा बाबा ने निशान चड़ाउगा
फागुन मेला आया है मैं भी खाटू जाउगा
इक साल में एक बार ही फागण मेला आता,
किस्मत वाला खाटू जाता बद किस्मत रह जाता,
खाटू जाउगा बाबा ने निशान चड़ाउगा
फागुन मेला आया है मैं भी खाटू जाउगा
श्याम धनि के दर्शन करके अपने भाग जगाओ गा,
श्याम धनी के मंदिर में बाबा के भजन सुनाऊ गा,
खाटू जाउगा बाबा ने निशान चड़ाउगा
फागुन मेला आया है मैं भी खाटू जाउगा
Khatu Shyam Bhajan
Shyam Bhajan: Janamdin Shyam Ka Aya Lyrics
चलो रे चलो खाटू धाम …..
रंगी गुब्बारों से मंडप सजाया है
मिश्री मावे का एक केक मंगाया है
नाचेंगे हम सारी रात जन्मदिन श्याम का आया
रंगी गुब्बारों से…….
श्याम का आया मेरे श्याम का आया
नाचेंगे हम सारी रात जन्मदिन श्याम का आया
कार्तिक की ग्यारस है आई
मोरवी के घर जन्मे कन्हाई
खाटू नगरी आज सजी है
गूँज उठी घर घर शहनाई
नज़र जहाँ तक जाए श्याम निशान लहराए
सिंह द्वार पे देखो ढोली ढोल बजाये
जग से ये न्यारा है श्याम हमारा है
हारे का साथी है ये प्राण से प्यारा है
झूमेंगे हम सारी रात जन्मदिन श्याम का आया
चलो रे चलो खाटू धाम ….
मोरछड़ी लेहराओ रे
भक्तों के भाग्य जागो रे
दोनों हाथ उठा कर के
बाबा को आज बुलाओ रे
दर्शन तेरा पाकर के किस्मत अपनी जगाई
पलकें बिछाकर के बैठे आज हैं लोग लुगाई
खाटू का राजा है राजा महाराज है
हार के आया जो भी उस को नवाज़ा है
झूमेंगे हम सारी रात जन्मदिन श्याम का आया
चलो रे चलो खाटू धाम …
दुनिया में हारे का सहारा
तू कहलाने वाला है
श्याम परिवार का बाबा अब
बस तू ही रखवाला है
तोहफा नहीं हम लाये मांगने खुद हम आये
खाली नहीं लौटाना दुनिया के हैं सताए
अर्ज़ी हमारी है मर्ज़ी तुम्हारी है
भक्तों के दिल पे आज छै खुमारी है
नाचेंगे हम सारी रात
Shyam Bhajan Video Lyrics
Dekho Leele Pe Hoke Sawar Mere Sarkar Aaye Hai Lyrics
देखो लीले पे होके सवार मेरे सरकार आये है
हुई कुटियाँ मेरी गुलजार मेरे सरकार आये है,
हाथो में मोर छड़ी काँधे तीन वान,
हाथो से आये बाबा करने कल्याण,
करि अर्जी मेरी स्वीकार,मेरे सरकार आये है,
देखो लीले पे होके सवार मेरे सरकार आये है
हुई कुटियाँ मेरी गुलजार मेरे सरकार आये है,
जैसे ही पाँव रखा सँवारे ने अंदर,
खुशबू से सँवारे की महक उठा घर,
झूमा खुशियों से मेरा संसार,मेरे सरकार आये है,
देखो लीले पे होके सवार मेरे सरकार आये है
हुई कुटियाँ मेरी गुलजार मेरे सरकार आये है,
बरसो से इन्तजार था जिनका सच हुआ ख्याब आज मेरे दिल का,
कहा कुंदन ने करके दीदार मेरे सरकार आये है,
देखो लीले पे होके सवार मेरे सरकार आये है
हुई कुटियाँ मेरी गुलजार मेरे सरकार आये है
Shyam Bhajan Videos
Aarti Om Jay Shree Shyam Hare O Baba Jai Shri Shyam Hare Lyrics – Shyam Bhajan
ॐ जय श्री श्याम हरे ओ बाबा जय श्री श्याम हरे
खाटू धाम विराजत, अनुपम रूप धरे
ॐ जय श्री श्याम हरे
रतन जड़ित सिंघासन, सिर पर चंवर ढुरे
तन केसरिया बागो,कुण्डल श्रवण पड़े
ॐ जय श्री श्याम हरे
गल पुष्पों की माला,सिर पर मुकुट धरे
खेवत धुप अग्नि पर दीपक ज्योत जरे
ॐ जय श्री श्याम हरे
मोदक खीर चूरमा सुबरन थाल भरे
सेवक भोग लगावत, सेवा नित्य करे
ॐ जय श्री श्याम हरे
झाँझ कटोरा और घडियावल,संख मृदंग धुरे
भक्त आरती गावे,जय जय कार करे
ॐ जय श्री श्याम हरे
जो ध्यावे फल पावे,सब दुःख से उबरे
सेवक निज मुख से श्री श्याम श्याम उच्चरे
ॐ जय श्री श्याम हरे
श्री श्याम बिहारीजी की आरती जो कोई नर गावे
कहत आलूसिंह स्वामी,मनवांछित फल पावे
ॐ जय श्री श्याम हरे
ॐ जय श्री श्याम हरे ओ बाबा जय श्री श्याम हरे
निज भक्तो के तुमने पूरण काम करे
ॐ जय श्री श्याम हरे
Aarti Shyam Bhajan
Kab Se Pukaaru Naam Tumhara Ab Na Der Lga Lyrics
कब से पुकारू नाम तुम्हारा अब न देर लगा
सांवरियां आ जा ना सांवरिया आ जा ना
कब से पुकारू नाम तुम्हारा अब न देर लगा
तेरे रहते हार रहा मैं ऐसा न दस्तूर तेरा,
इक नजर बस कर दे दया की बालक है मजबूर तेरा
पगड़ी तेरे द्वार पे खोली सिर पे हाथ फिरा
सांवरियां आ जा ना सांवरिया आ जा ना
टूट न जाए जीव सास का बड़ा ही कचा बंदन है
रीतुये बदले हर पखवडे इन आँखों में सावन है
आस तेरी विश्वाश तेरा है
अब मत न तडपा
सांवरियां आ जा ना सांवरिया आ जा ना
हार गया रिश्ते नातो से हार गया मोह माया से
गठरी सांसारिक है भारी सेहन न होता काया से
निर्मल की शक्ति बन के तू हिवडे ज्योत जगा
सांवरियां आ जा ना सांवरिया आ जा ना
Shri Shyam Bhajan
Shyam Bhajan: Jai Jai Shri Shyam Khatu Vale Shyam Lyrics
सब भगतो के हर ले बाबा बड़े बड़े जंजाल
जय जय श्री श्याम खाटू वाले श्याम,
बाबा दातारी है वो तो बलकारी है
अपने भगतो के लिए सदा उपकारी है,
बेठा बेठा कर देता है हर मुश्किल असान,
जय जय श्री श्याम खाटू वाले श्याम,
आया तेरे दर पे सम्बालो हम को श्याम नाम तेरा ही जपे हम तो अब आठो याम,
तेरी भगती में खो जाए धर के तेरा ध्यान,
जय जय श्री श्याम खाटू वाले श्याम,
ये प्रेमी आया है तेरा गुण गाया है तेरे भगतो ने बाबा जो प्यार लुटाया है
तेरा है उपकार संवारे मुझको दियां सम्मान
जय जय श्री श्याम खाटू वाले श्याम
Baba Shyam Bhajan
Katha Shri Shyam Prabhu Ki Lyrics – Shyam Bhajan
जय श्याम जय श्याम जय जय श्याम ……..
जिसे दुनिया ने शीश का दानी कहा मैं बात उन्ही की सुनाता हूँ
मैं श्याम प्रभु का प्रेमी हूँ प्रभु श्याम की कथा सुनाता हूँ
माँ मोरवी के यहाँ जनम लिया माँ दुर्गा से शिक्षा पाई है
तीन बाण धारण करके युद्ध लड़ने की इच्छा जताई है
साड़ी दुनिया जिसे योद्धा कहती मैं बात उन्ही की सुनाता हूँ
मैं श्याम प्रभु का प्रेमी हूँ प्रभु श्याम की कथा सुनाता हूँ
जय श्याम जय श्याम जय जय श्याम ….
माँ के वचनो का पालन कर महादानी तुम कहलाते हो
हारे का सहारा बी आकर के भक्तों की बिगड़ी बनाते हो
सज कर बैठे हैं श्याम जहाँ उस खाटू में हर दम जाता हूँ
मैं श्याम प्रभु का प्रेमी हूँ प्रभु श्याम की कथा सुनाता हूँ
जय श्याम जय श्याम जय जय श्याम …
इतने बड़े दानी कृष्ण को भी यहाँ शीश दान में चढ़ाते हैं
अमृत का पान कराये कृष्ण कलयुग में पूजे जाते हैं
जिस मिटटी में अवतरण लिया उस मिटटी को माथे लगाता हूँ
मैं श्याम प्रभु का प्रेमी हूँ प्रभु श्याम की कथा सुनाता हूँ
Shyam Bhajan Lyrics In Hindi