- Shiv Bhajan: Milta Hai Sachcha Sukh
- Title: Shiv Mahima
- Singer: Anuradha Paudwal
- Music Director: Arun Paudwal
- Music Label: T-series
Milta Hai Sacha Sukh Lyrics
मिलता है सच्चा सुख केवल
शिवजी तुम्हारे चरणों में
ये विनती है पल छिन छिन कि रहे
ध्यान तुम्हारे चरणों में
चाहे बैरी सब संसार बने
चाहे जीवन मुझ पर भार बने
चाहे मौत गले का हार बने
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में
चाहे अग्नि में मुझे जलना हो
चाहे काटों पे मुझे चलना हो
चाहे अग्नि में मुझे जलना हो
चाहे काटों पे मुझे चलना हो
चाहे छोडके देश निकलना हो
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में
मिलता है सच्चा सुख केवल
शिवजी तुम्हारे चरणों में
ये विनती है पल छिन छिन कि रहे
ध्यान तुम्हारे चरणों में
चाहे संकट ने मुझे घेरा हो
चाहे चारों ओर अँधेरा हो
चाहे संकट ने मुझे घेरा हो
चाहे चारों ओर अँधेरा हो
पर मन नहीं डग मग मेरा हो
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में
मिलता है सच्चा सुख केवल
शिवजी तुम्हारे चरणों में
ये विनती है पल छिन छिन कि रहे
ध्यान तुम्हारे चरणों में
जिव्हा पर तेरा नाम रहे
तेरा ध्यान सुबह और शाम रहे
तेरी याद तो आठों याम रहे
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में
मिलता है सच्चा सुख केवल
शिवजी तुम्हारे चरणों में
ये विनती है पल छिन छिन कि रहे
ध्यान तुम्हारे चरणों में
चाहे बैरी सब संसार बने
चाहे जीवन मुझ पर भार बने
चाहे मौत गले का हार बने
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में