मेरी गाड़ी मेरा बंगला सब तेरो सांवरिया सेठ लिरिक्स Meri Gadi Mera Bangla Lyrics

मेरी गाड़ी मेरा बंगला लिरिक्स “Meri Gadi Mera Bangla Lyrics” एक भक्तिमय और वायरल होता हुआ गाना है, जो खास तौर पर सांवरिया सेठ के लिए बनाया गया है। यह गाना सोशल मीडिया पर तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। इसके पूरे बोल पढ़ें सिर्फ Allhindilyric.com पर और महसूस करें

Meri Gadi Mera Bangla

Meri Gadi Mera Bangla Lyrics In Hindi

मेरी गाड़ी मेरा बंगला,
मेरा पैसा सब तेरा,
सब कुछ तेरो सरकार,
मेरा तो कुछ भी नहीं,
सब तेरो सांवरिया सेठ,
मेरा तो कुछ भी नहीं।।

ये पलोट रोकड़ नोट,
सांवरिया का है सपोर्ट,
मेरे बिजनेस में तेरा हाथ,
मेरा तो कुछ भी नहीं,

मैं तो पुतला हूं सांवरिया सेठ,
चाबी तेरे हाथ में रखी,
मेरी शॉप चले टॉप,
बिजनेस दिया तुझे सौंप,
मैं तो चाकर हूं तेरो रे सांवरिया,
मेरा तो कुछ भी नहीं,

मैं तो दर का हूं तेरा रे भिखारी,
मेरा तो कुछ भी नहीं।

मेरा सोना मेरी चांदी,
दुनिया तो है दीवानी,
खाली हाथ आए सरकार,
मेरा तो कुछ भी नहीं,
सब तेरो सांवरिया सेठ,
मेरा तो कुछ भी नहीं,

मेरे बच्चे तेरे पर्चे,
तू उठावें घर खर्चे,
मै तो बालक हूं तेरा अंजान,
मेरा तो कुछ भी नहीं,
सब तेरी कृपा है सेठ,
मेरा तो कुछ भी नहीं।।

मेरा खेत मेरा लसन,
मेरा अमल मेरा कमल,
सब कुछ तेरो सरकार,
मेरो तो कुछ भी नहीं,
सब तेरो सांवरिया सेठ,
मेरा तो कुछ भी नहीं,

मेरा मन मेरा धन,
मेरा तन है अर्पण,
सब कुछ तेरो सरकार,
मेरा तो कुछ भी नहीं,
सब तेरो सांवरिया सेठ,
मेरा तो कुछ भी नहीं।Bd।

मारुतिनंदन गौशाला,
तू है गाय का गोपाला,
ये भी तो तू जाणे और तेरो काम,
मेरा तो कुछ भी नहीं,

सब गायों का रखे ध्यान,
मैं तो कुछ जाणू नहीं,
मेरा गाने तू चलाते,
इंस्टा फेसबुक पे छाते,
ये भी तेरे है सांवरिया सेठ,
मेरा तो कुछ भी नहीं,

मेरे डीजे पे तेरा नाम,
वो भी मेरा नहीं।।

ये स्टूडियो तेरा बोस,
चाहे फायदा दो या लॉस,
गोकुल केवे है सच्ची बात,
मेरा तो कुछ भी नहीं,
सब सेठों के तुम सरताज,
मंडफिया सा और नहीं।

मेरी गाड़ी मेरा बंगला,
मेरा पैसा सब तेरा,
सब कुछ तेरो सरकार,
मेरा तो कुछ भी नहीं,
सब तेरो सांवरिया सेठ,
मेरा तो कुछ भी नहीं।।

Singer – Gokul Ji Sharma
Upload By – Sanjay Singh Chouhan

Leave a Comment