Jaa Rahe Ho Lyrics In Hindi/English, Sung By Yasser Desai. The Song Is Written By Kunaal Vermaa And Music Composed By Aditya Dev. Starring Mohsin Khan, Akanksha Puri.
Jaa Rahe Ho Song Details
- Singer : Yasser Desai
- Lyricist & Composer : Kunaal Vermaa
- Featuring : Mohsin Khan, Akanksha Puri
- Music Producer/Mixed & Mastered : Aditya Dev
Jaa Rahe Ho Lyrics In Hindi
सुनो, गीला बेरुखी का करेंगे
तुमसे फुर्सत में कभी
पर अरजी ये भी है खुदा से
के कभी वक्त ना मिले
दो मोड़ है रास्ते के यहां से
सोच लो तुमको जाना है कहाँ
एक ओर मैं हूँ एक तरफ ख्वाब तेरे
तुम सुना दो जो भी है फैसला
जा रहे हो दूर लेकिन याद तुम रखना
ख्वाब तक में भी तुम्हारा नाम ना लूंगा
आज तक थी जिंदगी तेरे लिए मेरी
कल अगर मांगोगे तो एक शाम ना दूंगा
जा रहे हो दूर लेकिन याद तुम रखना
ख्वाब तक में भी तुम्हारा नाम ना लूंगा
देके मुझको दर्द कैसे मुस्कुराते हो
इतनी बेशर्मी कहाँ से यार लाते हो
जो मोहब्बत तुमने सीखी है यहाँ मुझसे
प्यार वो औरों पे कैसे आजमाते हो
जब तलक मैं खुद को पहले सा बना ना लूं
है मुझे दिल की कसम आराम ना लूंगा
जा रहे हो दूर लेकिन याद तुम रखना
ख्वाब तक में भी तुम्हारा नाम ना लूंगा
जा रहे हो दूर लेकिन याद तुम रखना
ख्वाब तक में भी तुम्हारा नाम ना लूंगा
सामने होकर भी मेरे दो जगह हो तुम
जानता है दिल तुम्हारा बेवफा हो तुम
सच कहूं तो ना किया है जो गुनाह मैंने
उम्र भर सहता रहूँगा वो सजा हो तुम
ना दिखाऊँगा तुम्हें मैं मेरा ये चेहरा
अब किसी का हाथ जब तक थम ना लूंगा
जा रहे हो दूर लेकिन याद तुम रखना
ख्वाब तक में भी तुम्हारा नाम ना लूंगा
आज तक थी जिंदगी तेरे लिए मेरी
कल अगर मांगोगे तो एक शाम ना दूंगा
जा रहे हो दूर लेकिन याद तुम रखना
ख्वाब तक में भी तुम्हारा नाम ना लूंगा
ख्वाब तक में भी तुम्हारा नाम ना लूंगा
सही दिल दुखया था अंजाने में
मुझे मशहूर कर दिया जमाने में
Hindi Song Lyrics
- मन बसिया Mann Basiya Lyrics
- कहानी Kahani Lyrics
- पहली बार Pehli Baar Lyrics
- अगर तुम साथ हो Agar Tum Saath Ho Lyrics
- चाँद बालियां Chaand Baaliyan Lyrics
- हसरते बार बार Mat Aazma Re Lyrics
- Whistle Baja 2.0 Lyrics
- चूड़ी ये तडपायेगगी Choodi Ye Tadpayeggi Lyrics
We Hope This Article From “Jaa Rahe Ho Lyrics In Hindi/English” +Video Must Have Been Well-liked. What Do You Think About The Song Of “Jaa Rahe Ho Song”, You Must Tell Us By Commenting.
Visit AllHindiLyric.com For All Types Of Songs And Bhajans Lyrics + Videos.