गौरी के लाल तुमको Gauri Ke Laal Tumko Lyrics In Hindi

Gauri Ke Laal Tumko Lyrics In Hindi, Gauri Ke Laal Tumko Is A Latest Ganesh Bhajan/Devotional Song. Sung By Rakesh Kala Ji. And Shri Ganesh Always Keeps His Blessings On His Devotees.

Gauri Ke Laal Tumko Lyrics

गौरी के लाल तुमको,
सादर नमन हमारा ।
गौरी के लाल तुमकों,
सादर नमन हमारा ।।

हर काम से मैं पहले,
सुमिरण करूँ तुम्हारा ।
गौरी के लाल तुमकों,
सादर नमन हमारा ।।

हो लाड़ले उमा के,
शिव जी के हो दुलारे ।
संग रिद्धि सिद्धि देवी,
रहती सदा तुम्हारे ।।

सेवक है प्रिय मूषक,
वाहन प्रभु तुम्हारा ।
गौरी के लाल तुमकों,
सादर नमन हमारा ।।

हो चार भुजा धारी,
भारी विशाल काया ।
पुष्पों की गले माला,
सिंदूर तिलक भाया ।।

मोदक है सबसे प्यारा,
भोजन प्रभु तुम्हारा ।
गौरी के लाल तुमकों,
सादर नमन हमारा ।।

कही वक्रतुण्ड हो तुम,
कही अर्ध चंद्र धारी ।
कोई एकदन्त कहता,
कोई बोले विघ्नहारी ।।

किस नाम से प्रभु जी,
किस नाम से प्रभु जी ।
गौरी के लाल तुमकों,
सादर नमन हमारा ।।

लम्बोदरा तुम्ही हो,
तुम्ही गजकर्ण हो प्यारे ।
चमके करोड़ो सूरज,
प्रभु तेज से तुम्हारे ।।

जिस नाम से पुकारूँ,
देना प्रभु सहारा ।
गौरी के लाल तुमकों,
सादर नमन हमारा ।।

कहती है दुनिया तुमको,
शुभ कार्य करने वाले ।
नादान इस ‘अमर’ को,
दो ज्ञान के उजाले ।।

आकर के हे गजानन,
मेटो विघन हमारा ।
गौरी के लाल तुमकों,
सादर नमन हमारा ।।

गौरी के लाल तुमको,
सादर नमन हमारा ।
गौरी के लाल तुमकों,
सादर नमन हमारा ।।

हर काम से मैं पहले,
सुमिरण करूँ तुम्हारा ।
गौरी के लाल तुमकों,
सादर नमन हमारा ।।

गणेश भजन लिरिक्स Ganesh Bhajan Lyrics

Gauri Ke Laal Tumko Lyrics

We Hope This Article From “Gauri Ke Laal Tumko Lyrics In Hindi/English” +Video Must Have Been Well-liked. What Do You Think About The Song Of “Gauri Ke Laal Tumko Song”, You Must Tell Us By Commenting.

Visit AllHindiLyric.com For All Types Of Songs And Bhajans Lyrics + Videos.

Leave a Comment