Bailamos Lyrics
तरसे दिल आके मिल
मुझको क्यों तड़पाता है
खुल के बोल मुँह तो खोल
कह दे जो कहना चाहता है
चल तेरी करें ऐसी तैसी
और आँखों में है मस्तियाँ
आ जा मिलके हम आग लगा दें
जला दें यहाँ बस्तियाँ
बैलामोस आने दे तूफ़ान तू
मुझको देख के ऐसा हुआ क्यों है हैरान तू
बैलामोस कहना मेरा मान तू
या तो बन जा तू जान या ले ले मेरी जान तू
ये रात है इसमें सितारे
देखें हमें ही सारे के सारे
हवा मेरी ज़ुल्फों से खेले
और तू मेरी ज़ुल्फें सँवारे
तेरी नज़र करती असर
छोड़ी नहीं कोई कसर
चेहरा मिलता है क्यों
तेरा उस चाँद से हूबहू
बैलामोस आने दे तूफ़ान तू
मुझको देख के ऐसा हुआ क्यों है हैरान तू
बैलामोस कहना मेरा मान तू
या तो बन जा तू जान या ले ले मेरी जान तू