- Singer – Rajendra Prasad Soni
- Lyricist – Rajendra Prasad Soni
- Music By – Ranendra Prasad Soni
Gurudev Ke Charno Me So Baar Naman Mera Lyrics
गुरुदेव के चरणों में
सौ बार नमन मेरा
सौ बार नमन मेरा
सौ बार नमन मेरा
गुरुदेव के चरणो में ।
सौ बार नमन मेरा ।।
कठिनाइयों के क्षण में
प्रभु तुमने उबारा है
बिखरे हुए जीवन को
तुमने ही सवारा है
प्रभु दूर किया तुमने
मन का सब अंधेरा
सौ बार नमन मेरा
सौ बार नमन मेरा
गुरुदेव के चरणो में ।
सौ बार नमन मेरा ।।
आकाश से भी ऊंचा
स्थान तुम्हारा है
त्रिदेव से भी ज्यादा
सम्मान तुम्हारा है
चरणों में जगह दे दो
जैसा भी हूं तेरा
सौ बार नमन मेरा
सौ बार नमन मेरा
गुरुदेव के चरणो में ।
सौ बार नमन मेरा ।।
हुआ आत्म ज्ञान हमको
तब मैंने पहचाना
चरणों का तेरे गुरुवर
जग क्यूँ है दीवाना
हम धन्य हुए गुरुवर
पाकर साथ तेरा
सौ बार नमन मेरा
सौ बार नमन मेरा
गुरुदेव के चरणो में ।
सौ बार नमन मेरा ।।
गुरुदेव के चरणों में
सौ बार नमन मेरा
सौ बार नमन मेरा
सौ बार नमन मेरा
गुरुदेव के चरणो में ।
सौ बार नमन मेरा ।।